6 नए पैरामेडिकल कोर्सेज में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने किया कैंपस का विधिवत निरक्षण कुलपति ने लैब ,क्लास रूम, आधुनिक चिकित्सा उपकरण एवं प्रयोगशाला का निरक्षण किया पैरामेडिकल पाठ्यक्रम रोजगार के पर्याप्त अवसर प्रदान करते है : प्रो. दिनेश कुमार गुरुग्राम। छात्रों के आने वाले कल को बेहतर बनाने और मेडिकल क्षेत्र में पैरामेडिकल को एक बढ़िया करियर विकल्प के रूप में छात्रों को उपलब्ध कराने के उदेश्य से गुरुग्राम विवि के कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने शुक्रवार 12 अगस्त को पवित्रा इंस्टिट्यूट ऑफ हेल्थ साइंसेज भोंडसी, दमदमा रोड गुरुग्राम में बने जीयू के ऑफ साइट परिसर का उद्घाटन किया। उद्घाटन कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित करके किया गया। इस अवसर पर गुरुग्राम विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. राजीव कुमार सिंह ,पवित्रा इंस्टिट्यूट ऑफ हेल्थ साइंसेज के मुख्य संरक्षक डॉ धनंजय कुमार समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर गुरुग्राम विवि के कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ जीयू के ऑफ साइट कैम्पस का विधिवत निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने वहां की लैब ,क्लास रूम, आधुनिक चिकित्सा उपकरण एवं प्रयोगशाला का निरक्षण किया। कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने बताया कि पवित्रा इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ साइंसेज में खोले गए गुरुग्राम विश्वविद्यालय के इस ऑफ साइट परिसर में छात्र पैरामेडिकल क्षेत्र से संबंधित डिप्लोमा इन ऑपरेशन थिएटर टेक्नोलॉजी, डिप्लोमा इन रेडियो इमेजिंग टेक्नोलॉजी, डिप्लोमा इन मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी, बीएससी इन ऑपरेशन थिएटर टेक्नोलॉजी, बीएससी इन रेडियो इमेजिंग टेक्नोलॉजी, बीएससी इन मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी जैसे कोर्स करके अपना सुनहरा भविष्य बना सकते हैं। कुलपति ने बताया कि इन सभी पैरामेडिकल कोर्सो में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो गयी है जो भी विद्यार्थी गुरुग्राम विवि के इन सभी पाठ्यक्रमों में दाखिला लेने के इच्छुक हैं उन्हें जीयू की आधिकारिक वेबसाइट www.gurugramuniversity. ac.in पर जाकर आवेदन करना होगा, साथ ही छात्र दाखिला संबंधी किसी भी जानकारी के लिए विवि. की ऑफिसियल वेबसाइट पर उपलब्ध सूचना विवरणिका की मदद ले सकते हैं इस मौके पर कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने कहा कि पैरामेडिकल पाठ्यक्रम रोजगार के पर्याप्त अवसर प्रदान करते है, मेडिकल क्षेत्र में पैरामेडिकल आज उभरता हुआ क्षेत्र है,हमनें छात्रों के उज्जवल भविष्य हेतु गुरुग्राम विश्वविद्यालय में पैरामेडिकल कोर्सेज शुरू किए है ताकि छात्र इस दिशा में आगे बढ़ सके Post navigation तिरंगा लेकर निकले भारत तिब्बत मंच के प्रांत अध्यक्ष ने पौधारोपण के प्रति किया जागरुक गुरुग्राम नगर निगम के वार्डों के परिसीमन के लिए सरकार ने गठित की एडहॉक कमेटी