वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक

कुरुक्षेत्र 11 अगस्त : कुरुक्षेत्र आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत सरस्वती हेरिटेज सर्कल में मीटिंग का आयोजन किया गया। सरस्वती हेरिटेज सर्कल से सुपरडेंट इंजीनियर व अटल जल योजना रीजनल अधिकारी अरविंद कौशिक ने मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए सभी सर्कल स्टाफ, अटल भूजल योजना के अंतर्गत डीपीएमयू स्टाफ व एग्जॉल्ट सोसाइटी के अंतर्गत कार्यरत डीआईपी टीम से कहा कि हम सबको मिलकर हर घर तिरंगा अभियान को जन अभियान बनाना होगा। आज संपूर्ण विश्व भारत की प्रभुसत्ता अखंडता और एकता को देख रहा है इसी के तहत हमें इस राष्ट्रव्यापी अभियान का हिस्सा बनना होगा और ज्यादा से ज्यादा धरातल पर पर प्रचार प्रसार करें।

इस मौके पर ऑफिस स्टाफ ब्रांच से राकेश कुमार एसडीसी, जगदीश चंद्र असिस्टेंट, ओमप्रकाश अकाउंट क्लर्क, अशोक कुमार क्लर्क, संदीप सिंह क्लर्क, ड्राइंग ब्रांच से अमित कुमार डविजल हेड ड्राफ्टमैन, विवेक कुमार क्लर्क के अलावा अनिल कुमार, अक्षय, अटल भूजल डीपीएमयू से सूचना संचार विशेषज्ञ डॉ सतविन्द्र टाया व ग्राउंड वाटर एक्सपर्ट कमलेश कुमार, एग्जॉल्ट सोसाइटी फील्ड ऑफिस डीआईपी टीम से ग्राउंड वाटर एक्सपर्ट डॉ. नवीन कुमार, बारुराम, शंकर एग्रीकल्चर एक्सपर्ट, आईईसी एक्सपर्ट अजय कुमार, रामफल, गुरमीत, रेणु, कंजर्वेशन एक्सपर्ट सुनील कुमार आदि उपस्थित रहे।