राज्यपाल 15 अगस्त, 2022 को ‘स्वतंत्रता दिवस’ के अवसर पर अम्बाला कैंट में ध्वजारोहण करेंगें और 15 अगस्त, 2022 की शाम को हरियाणा राज भवन, चण्डीगढ में ‘एट होम’ होगा।

चण्डीगढ़, अगस्त- आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान प्रदेश में स्वतत्रंता दिवस समारोह (15 अगस्त, 2022) पूर्व वर्षों की भांति हर्षोल्लास, जोश और उत्साह एवं गौरवपूर्ण ढंग से आयोजित किया जाएगा।

 इस संबंध में जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि राज्यपाल 15 अगस्त, 2022 को ‘स्वतंत्रता दिवस’ के अवसर पर अम्बाला कैंट में ध्वजारोहण करेंगें और 15 अगस्त, 2022 की शाम को हरियाणा राज भवन, चण्डीगढ में ‘एट होम’ होगा।

 उन्होंने बताया कि समालखा में मुख्यमंत्री, बहादुरगढ में उप-मुख्यमंत्री और रादौर में गृृह मंत्री ध्वजारोहण करेंगें।

विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों द्वारा 15 अगस्त, 2022 को आयोजित समारोहों में ध्वजारोहण करने के संबंध में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि जिला अंबाला के सब डिवीजन अंबाला सिटी में श्रीमती रेनू एस. फुलिया, नारायणगढ़ में श्री असीम गोयल और बराडा में श्री घनश्याम दास अरोड़ा ध्वजारोहण करेंगें। जिला भिवानी में चौधरी धर्मवीर सिंह, तोशाम में श्री सोमवीर सांगवान, सिवानी में श्री लक्ष्मण नापा, लोहारू में श्री देवेन्द्र सिंह बबली, जिला चरखी-दादरी में श्रीमती कमलेश ढांडा, बाढडा में श्री घनश्याम सर्राफ, जिला फरीदाबाद में श्री सत्यप्रकाश जरावता, बडखल में श्री दीपक मंगला, बल्लभगढ में श्री कृष्णपाल गुर्जर, जिला फतेहाबाद में श्री गोपाल काण्डा, रतिया में श्री बिशम्बर सिंह बाल्मिकी, टोहाना में श्री ओपी यादव, जिला गुरूग्राम में श्री नयनपाल रावत, मानेसर में डा. कमल गुप्ता, सोहना में श्री प्रवीन डागर, पटौदी में श्री सीताराम यादव, बादशाहपुर में श्री राजेश नागर, जिला हिसार में श्री ब्रिजेन्द्रा सिंह, हांसी में श्री जे.पी. दलाल, बरवाला में श्री राम कुमार गौतम, नारनौंद में श्री विनोद भ्याना, जिला झज्जर में जनरल डी.पी. वत्स, बेरी में श्री भूपेन्द्र सिंह हुडा, बादली में श्री मोहन लाल बडोली में ध्वजोराहण करेंगें।

इसी प्रकार, जिला जींद में श्री रमेश चंद्र कौशिक, नरवाना में श्री अनूप धानक, सफीदों में श्री महीपाल ढाण्डा, उचाना में श्री धर्मपाल गोंदर, जिला कैथल में श्री राम करण काला, गुहला में श्री राम कुमार कश्यप, कलायत में विधानसभा के उपाध्यक्ष, जिला करनाल में श्री संजय भाटिया, अंसध में विधानसभा के अध्यक्ष, घरौंडा में श्री ईश्वर सिंह, इंद्री में श्री सुभाष सुधा, जिला कुरूक्षेत्र के थानेसर में श्री नायब सैनी, शाहबाद में श्री रणधीर सिंह गोलन, पेहोवा में चौधरी रणजीत सिंह, लाडवा में श्री हरविंद्र कल्याण, जिला महेन्द्रगढ के नारनौल में श्री जगदीश नैयर, महेन्द्रगढ में श्री कृष्ण लाल पंवार, कनीना में श्री लक्ष्मण सिंह यादव, जिला नूंह में श्री सुधीर सिंगला, फिरोजपुर झिरका में श्री बनवारी लाल, पुन्हाना में श्री अभय चौटाला, तावडू में मंडलायुक्त श्री संजय जून, जिला पलवल में श्रीमती सीमा त्रिखा, होडल में श्री मूलचंद शर्मा, जिला पंचकूला में श्री प्रमोद विज, कालका में श्री रतन लाल कटारिया, पानीपत में श्री राम चंद्र जांगडा, रेवाडी में श्री अभय सिंह यादव, बावल में राव इंद्रजीत सिंह, कोसली में श्री राकेश दौलताबाद, रोहतक में श्री अरविंद शर्मा, सांपला श्रीमती निर्मल रानी, महम श्री कंवर पाल, सिरसा में श्री दूडाराम, डबवाली में श्रीमती सुनीता दुग्गल, ऐलनाबाद में श्री लीला राम गुर्जर, कालांवाली में श्री जोगीराम सिहाग, जिला सोनीपत में श्री कृृष्ण लाल मिढा, गोहाना में श्री संदीप सिंह, गन्नौर में श्रीमती नैना चौटाला, खरखौदा में श्री दीपेन्द्र हुडा, जिला यमुनानगर के जगाधरी में श्री कार्तिकेय शर्मा और बिलासपुर में राम निवास ध्वजारोहण करेंगें।     

    प्रवक्ता ने बताया कि उपायुक्त अपने जिले से संबंधित महानुभावों से स्वतन्त्रता दिवस समारोह हेतू सम्पर्क करेंगे। इसी प्रकार, उपमण्डल, ब्लॉक, पंचायत मुख्यालय, बडे ग्राम स्तर पर भी समारोह आयोजित हांेगे। यदि उपरोक्त महानुभावों में से कोई उक्त स्थानों पर किन्ही कारणों से नहीं पहुंच पाता तो वहां सम्बन्धित उपायुक्त/उपमण्डल अधिकारी (नागरिक), तहसीलदार ध्वजारोहण करेंगे।

error: Content is protected !!