-मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि एनआइटी पेरिफेरल रोड के निर्माण के लिए विजिलेंस ब्यूरो की जांच शीघ्र पूरी होगी
-मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद अधूरी पड़ी हार्डवेयर-प्याली रोड के निर्माण की बाधाएं शीघ्र हटने की उम्मीद बंधी

फरीदाबाद। एनआइटी विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा ने हार्डवेयर-प्याली रोड का अधूरे कार्य शीघ्र पूरा करवाने के लिए विधानसभा में सरकार की घेरेबंदी की। इस सड़क ( एनआइटी पेरिफेरल रोड) के निर्माण में हुए लगभग 100 करोड़ रुपये के टेंडर के घोटाले की जांच स्टेट विजिलेंस ब्यूरो कर रहा है। इसके चलते सड़क निर्माण का कार्य कई माह से अटका हुआ है। नीरज शर्मा ने सड़क को जल्द पूरा करवाने के लिए कहा कि नगर निगम स्टेट विजिलेंस ब्यूरो को जांच में सहयोग नहीं कर रहा है। ब्यूरो ने जो कागजात मांगे हैं, वे नहीं दिए जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इसका जबाव देते हुए कहा कि स्टेट विजिलेंस ब्यूरो को नगर निगम की तरफ से पूरे कागजात दे दिए गए हैं और ब्यूरो इसकी जांच भी शीघ्र पूरा कर लेगी। उन्होंने माना कि तारकोल से सीमेंट कंकरीट की सड़क बनाने की अनुमति देने में प्रकिया अपनाने में कोई चूक हो सकती है। इसलिए जांच में जो दोषी होंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

error: Content is protected !!