– इनमें 19 विकास कार्यों का शिलान्यास तथा 6 विकास कार्यों का उद्घाटन है शामिल गुरूग्राम, 9 अगस्त। केन्द्रीय मंत्री एवं गुरूग्राम के सांसद राव इन्द्रजीत सिंह ने गुरूग्राम में 46.50 करोड़ रूपए के 25 विकास कार्यों का उदघाटन व शिलान्यास किया। इनमें वार्ड नंबर-2, 3, 9, 14, 19, 24 व 32 के विकास कार्य शामिल हैं। मंगलवार को केन्द्रीय मंत्री राव इन्द्रजीत सिंह स्थानीय लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह में पहुंचे। उन्होंने यहां से साईं कुंज में 2 करोड़ रूपए की लागत से सडक़ों के निर्माण कार्य, पालम विहार में 2.50 करोड़ रूपए की लागत से बैडमिंटन कोर्ट, पालम विहार के डी ब्लॉक में 1.70 करोड़ रूपए की लागत से ग्रीन बैल्ट का नवीनीकरण, गांव चौमा के राजकीय माध्यमिक विद्यालय के पुर्ननिर्माण ( लागत 2.48 करोड़ रूपए), गांव चौमा में मल्टीपर्पज हॉल निर्माण (2.12 करोड़ रूपए), सैक्टर-22ए में सडक़ों की रि-कारपेटिंग (लागत 1.06 करोड़ रूपए), सैक्टर-23 एचएसवीपी मार्केट का विकास (लागत 71 लाख रूपए), गांव चौमा में इंडोर स्टेडियम व मल्टीपर्पज हॉल (लागत 1.71 करोड़ रूपए), गांव चौमा में वाल्मिकी चौपाल (लागत 1.70 करोड़ रूपए) व सैक्टर-22 में मल्टीपर्पज हॉल के निर्माण पर 2.24 करोड़ रूपए खर्च किए जाएंगे। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने पालम विहार आई ब्लॉक में ग्रीन बैल्ट का नवीनीकरण (लागत 1.06 करोड़ रूपए), नंदीधाम गौशाला में विभिन्न कार्यों (लागत 2.48 करोड़ रूपए), पंचमुखी हनुमान मंदिर से सूर्या विहार चौक तक ड्रेन निर्माण (लागत 2.13 करोड़ रूपए), ज्यूडिशियल पार्किंग, लघु सचिवालय पार्किंग व आरटीओ पार्किंग निर्माण (लागत 2.30 करोड़ रूपए), सैक्टर-15 पार्ट-2 में बांध के साथ सडक़ों के पुर्ननिर्माण (लागत 97 लाख रूपए), वार्ड-19 में विभिन्न पार्कों व ग्रीन बैल्ट में संशोधित पानी की लाईनें (लागत 1.39 करोड़ रूपए), गांव हरसरू में ओबीसी बैंक से द्वारका एक्सप्रेस वे तक ड्रेन व फुटपाथ निर्माण (लागत 2.18 करोड़ रूपए), गांव मोहम्मदपुर झाड़सा में नई ड्रेन निर्माण एवं मौजूदा ड्रेन के अपग्रेडेशन (लागत 2.02 करोड़ रूपए) तथा सनसिटी में विभिन्न पार्कों के नवीनीकरण (लागत 2.17 करोड़ रूपए) के विकास कार्यों का भी शिलान्यास किया। इन कार्यों का हुआ उदघाटन : केन्द्रीय मंत्री ने साऊथ सिटी-1 स्थित पेशियो क्लब में पहुंचकर 6 कार्यों का उदघाटन किया। इनमें साऊथ सिटी-1 के 10 पार्कों का सौंदर्यीकरण (लागत 4.60 करोड़ रूपए), सुशांत लोक में ग्रीन बैल्ट नवीनीकरण (लागत 95 लाख रूपए), सुशांत लोक-1 में ही अन्य ग्रीन बैल्ट नवीनीकरण (लागत 2.32 करोड़ रूपए), सुशांत लोक-1 के मकान नंबर-478 के नजदीक पार्क का नवीनीकरण (लागत 94 लाख रूपए), मकान नंबर-180ए के नजदीक ग्रीन बैल्ट का नवीनीकरण (लागत 1.68 करोड़ रूपए) तथा मकान नंबर-2741 के नजदीक स्थित पार्क के नवीनीकरण पर 97 लाख रूपए नगर निगम गुरूग्राम द्वारा खर्च किए गए हैं। इस मौके पर गुरूग्राम की मेयर मधु आजाद, पूर्व मेयर विमल यादव, नगर निगम गुरूग्राम के आयुक्त मुकेश कुमार आहुजा, निगम पार्षद रविन्द्र यादव, शकुंतला यादव, संजय प्रधान, अश्विनी शर्मा, आरती राव, अश्विनी शर्मा, कपिल दुआ एवं सुनील गुर्जर, एडवोकेट अशोक आजाद, भाजपा नेता प्रो. हंसराज, प्रो. रोशनलाल, पूर्व निगम पार्षद सतीश यादव, चीफ इंजीनियर ठाकूरलाल शर्मा, संयुक्त आयुक्त सतीश यादव व विजय यादव, अधीक्षक अभियंता राधेश्याम शर्मा एवं विवेक गिल सहित कई गणमान्य व्यक्ति एवं अधिकारीगण उपस्थित थे। Post navigation गुरूग्राम में गरीब व पिछड़े बच्चों का आधार मजबूत करने के लिए आज से शुरू हुई रियल टाइम इंटरेक्टिव वर्चुअल क्लासरूम “हर घर तिरंगा” अभियान में सहभागी बने सभी गुरुग्रामवासी : राव इंद्रजीत सिंह, केंद्रीय मंत्री