पोर्टल के अंतर्गत किसान ऐसी भूमि को पोर्टल पर अपलोड करेंगे और इस कवायद के तहत हर वर्ष एक लाख एकड़ भूमि को ठीक किया जाएगा।

चण्डीगढ़, 8 अगस्त – हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री जे.पी.दलाल ने कहा कि हरियाणा प्रदेश में जलभराव व सेम की समस्या को दूर करने को लेकर एक पोर्टल बनाया गया है। जिसके अंतर्गत किसान ऐसी भूमि को पोर्टल पर अपलोड करेंगे और इस कवायद के तहत हर वर्ष एक लाख एकड़ भूमि को ठीक किया जाएगा।

उन्होंने यह जानकारी आज यहां विधानसभा के मानसून सत्र में पूछे गए प्रश्न का उत्तर देते हुए दी।

श्री दलाल ने कहा कि जिन जिलों में जलभराव की समस्या ज्यादा है वहां जल निकासी को लेकर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिस जमीन पर 12 महीने तक पानी खड़ा रहता है उस जमीन पर भी कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जलभराव व सेम की समस्या वाले क्षेत्रों में किसानों का सहयोग लेकर इस समस्या को ठीक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में नहरी पानी की सिंचाई की व्यवस्था यमुना व भाखड़ा से आती है। उन्होंने कहा कि पोर्टल पर किसान जलभराव व सेम प्रभावित भूमि का ब्यौरा दर्ज करेंगे।

error: Content is protected !!