विदाई समारोह में मुख्य सचिव, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव सहित कई वरिष्ठ अधिकारीगण रहे मौजूद

चंडीगढ़, 6 अगस्त – हरियाणा काडर के सेवानिवृत 6 आईएएस अधिकारियों को हरियाणा आईएएस ऑफिसर्स एसोसिऐशन द्वारा भावभीनी विदाई दी गई। अतिरिक्त मुख्य सचिव के पद पर रहे श्री देवेंद्र सिंह व श्री राजीव अरोड़ा 31 जुलाई 2022 को सेवानिवृत हुए हैं। साथ ही, श्री आर एस वर्मा और श्री अमरजीत सिंह मान भी सेवानिवृत हो गए। इनके अलावा, अतिरिक्त मुख्य सचिव के पद पर रहे श्री अमित झा जून माह में तथा श्री अजय मलिक मई में सेवानिवृत हुए थे ।

हरियाणा सिविल सचिवालय में आयोजित विदाई समारोह में मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल ने अधिकारियों को आगामी जीवन के लिए शुभकामनाएं दी और उनके लंबी आयु की कामना की।

श्री कौशल ने अधिकारियों की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए कहा कि ये सभी काफी बेहतर प्रशासनिक अधिकारी रहे । हमेशा टीम को साथ लेकर कार्य किया। प्रशासनिक दृष्टि से इनकी सेवा के दौरान कई उतार-चढ़ाव आए परंतु सभी ने सदैव मुस्कुराकर और सूझबूझ के साथ हर कठिनाई का सामना किया।  

इस अवसर पर मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव श्री डी एस ढेसी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री वी उमाशंकर, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ. अमित अग्रवाल, विभिन्न विभागों के अतिरिक्त मुख्य सचिव, प्रधान सचिव, निदेशक व अन्य कई वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव श्री डी एस ढेसी ने कहा कि उनका श्री अमित झा, श्री राजीव अरोड़ा और श्री देवेंद्र सिंह के साथ लंबा अनुभव रहा है यह सभी प्रशासनिक व्यवस्था के छोटे से छोटे पहलु को भी बड़ी गहराई से समझते थे और यही खासियत इन्हें एक काबिल प्रशासनिक अधिकारी बनाती है।

मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री वी उमाशंकर ने कहा कि श्री अमित झा बहुत ही सरल व्यक्तित्व के धनी हैं। उनकी प्रशासनिक क्षमता बेजोड़ रही है। उन्होंने कहा कि श्री देवेंद्र सिंह और श्री राजीव अरोड़ा का व्यक्तित्व भी एक अलग छाप छोड़ने वाला है। वे तीव्र गति से कार्य को अंजाम देने वाले अधिकारी रहे हैं। मुझे खुशी है कि आप सभी के साथ काम करने का मौका मिला।

मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव तथा हरियाणा आईएएस एसोसिऐशन के सचिव डॉ. अमित अग्रवाल ने सभी अधिकारियों को जीवन की नई पारी के लिए शुभकामनाएं दीं और उनके स्वस्थ जीवन की कामना की। उन्होंने सभी अधिकारियों के साथ अपने प्रशासनिक और व्यक्तिगत अनुभवों को सांझा किया।

इस अवसर पर कई वरिष्ठ अधिकारियों ने भी सेवानिवृत अधिकारियों की कार्यशैली के बारे में अपने अनुभव सांझा किये।
समारोह के दौरान सेवानिवृत्त अधिकारियों को पुष्प गुच्छ और स्मृति चिन्ह भेंट किए गए।

error: Content is protected !!