जमानत मिलने के 16 घंटे के भीतर फील्ड में उतरे पूर्व मुख्यमंत्री एवं इनेलो सुप्रीमो चौ ओम प्रकाश चौटाला

शुक्रवार को झज्जर जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर रहे इनेलो कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचे इनेलो सुप्रीमो चौधरी ओम प्रकाश चौटाला
इनेलो पार्टी द्वारा प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर भाजपा-जजपा सरकार द्वारा बुढ़ापा पेंशन काटे जाने के विरोध में प्रदर्शन कर उपायुक्तों को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया
स्वर्गीय ताऊ देवी लाल ने मुख्यमंत्री रहते किसान, गरीब, मजदूर और कमेरों के उत्थान के लिए कई योजनाएं लागू की जिसमें से एक 100 रूपए से बुजुर्ग सम्मान पेंशन शुरू की थी ताकि बुजुर्गों का मान सम्मान बना रहे और बुजुर्गों को किसी के आगे हाथ न फैलाना पड़े
भाजपा गठबंधन सरकार ने बुजुर्गों को वायदा तो 5100 रूपए सम्मान पेंशन देने का किया था लेकिन अब जो मिल रहा है उसे भी काट कर स्वर्गीय ताऊ देवी लाल के सम्मान का अपमान कर रही है
एक बार फिर से तीसरे मोर्चे के गठित होने की संभावना जताई और कहा कि वह दिन दूर नहीं है जब देश में न सिर्फ तीसरे मोर्चे का गठन होगा बल्कि हर हाल में परिस्थितियां बदलकर कमेरा वर्ग का देश में राजबाग होगा

चंडीगढ़, 5 अगस्त: जमानत मिलने के 16 घंटे के भीतर फील्ड में उतरे पूर्व मुख्यमंत्री एवं इनेलो सुप्रीमो चौ ओम प्रकाश चौटाला। शुक्रवार को इनेलो पार्टी द्वारा प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर भाजपा-जजपा सरकार द्वारा बुढ़ापा पेंशन काटे जाने के विरोध में प्रदर्शन कर उपायुक्तों को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया। इस मौके पर झज्जर जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर रहे इनेलो कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचे इनेलो सुप्रीमो चौ ओम प्रकाश चौटाला ने अपने संबोधन में कहा कि ताऊ देवी लाल की इच्छा थी कि प्रदेश की जनता को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं दी जाए जिसके लिए मुख्यमंत्री रहते उन्होंने किसान, गरीब, मजदूर और कमेरों के उत्थान के लिए कई योजनाएं लागू की जिसमें से एक 100 रूपए से बुजुर्ग सम्मान पेंशन शुरू की थी ताकि बुजुर्गों का मान सम्मान बना रहे और बुजुर्गों को किसी के आगे हाथ न फैलाना पड़े।

इनेलो सुप्रीमो ने कहा कि भाजपा गठबंधन सरकार ने बुजुर्गों को वायदा तो 5100 रूपए सम्मान पेंशन देने का किया था लेकिन अब जो मिल रहा है उसे भी काट कर स्वर्गीय ताऊ देवी लाल के सम्मान का अपमान कर रही है। 1987 में जब बुढ़ापा सम्मान पेंशन शुरू की गई थी तब किसी भी प्रकार की आय या अन्य कोई भी शर्त नहीं रखी गई थी लेकिन प्रदेश की भाजपा गठबंधन सरकार साजिश के तहत आय की आड़ में बुजुर्गों की सम्मान पेंशन काट रही है जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

उन्होंने देश में एक बार फिर से तीसरे मोर्चे के गठित होने की संभावना जताई और कहा कि वह दिन दूर नहीं है जब देश में न सिर्फ तीसरे मोर्चे का गठन होगा बल्कि हर हाल में परिस्थितियां बदलकर कमेरा वर्ग का देश में राजबाग होगा।

Previous post

कांग्रेस का महंगाई पर हल्ला बोल प्रदर्शन

Next post

बंटी वकील की माता व पत्नी की हत्या करने व एक व्यक्ति को पांव में गोली मारने के आरोप में 5 आरोपियों हांसी पुलिस ने राजस्थान से मुठभेड़ में किये काबू

You May Have Missed

error: Content is protected !!