रतिया में शहीद उधम सिंह के बलिदान दिवस पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम 30 जुलाई को महान क्रांतिकारियों की शहादत और त्याग से सभी को लेनी चाहिए प्रेरणा: मुख्यमंत्री चण्डीगढ़, 28 जुलाई – माँ भारती के वीर सपूत महान क्रांतिकारी शहीद उधम सिंह जी के बलिदान दिवस पर 30 जुलाई को रतिया में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे जिसको लेकर सभी तैयारियां मुकम्मल कर ली गई हैं। समाज व राष्ट्र को एकता के सूत्र में पिरोने वाले इस कार्यक्रम में प्रदेशभर से हजारों लोगों के पहुंचने की उम्मीद है। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि शहीद उधम सिंह देश के वीर सपूत थे, जिन्होंने जलियांवाला बाग नरसंहार का बदला लंदन में जाकर लिया था। 4 जून 1940 को उधम सिंह को हत्या का दोषी ठहराया गया और 31 जुलाई 1940 को उन्हें पेंटनविले जेल में फांसी दे दी गई। श्री मनोहर लाल ने कहा कि सरदार उधम सिंह जी का सर्वोच्च बलिदान और उनका मातृभूमि के प्रति समर्पण व त्याग यह देश सदैव याद रखेगा। सभी को देश की अस्मिता और गौरव को बनाए रखने के लिए ऐसे महान क्रांतिकारियों की शहादत और त्याग से प्रेरणा लेनी चाहिए और राष्ट्र निर्माण के लिए आगे आना चाहिए। शहीदों द्वारा दिखाए गए त्याग, बलिदान और देशभक्ति के मार्ग पर चलकर ही हम उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दे सकते हैं। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा सरकार ने महापुरुषों की जयंतियां राज्य स्तर पर मनाने की पहल की है। मुख्यमंत्री का मानना है कि हमारे संत-महात्मा, गुरु और महापुरुष न केवल हमारी अमूल्य धरोहर हैं बल्कि हमारी प्रेरणा भी हैं। ऐसी महान विभूतियों की शिक्षाएं पूरे मानव समाज की धरोहर हैं। उनकी विरासत को सम्भालने व सहेजने की जिम्मेदारी हम सबकी है। इसलिए ‘संत-महापुरुष विचार सम्मान एवं प्रसार योजना’ के तहत संतों व महापुरुषों के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का काम हरियाणा सरकार कर रही है। Post navigation प्रदेश में प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आधुनिक सुविधाओं से लैस 1200 ई-लाइब्रेरी खोली जाएंगी : मुख्य सचिव मौसम की मार और सरकार की अनदेखी के चलते हजारों एकड़ फसल जलमग्न- हुड्डा