पचकुलां, 24-7-22 – पूर्व उपमुख्यमंत्री और लगातार चार बार विधायक रहे कांग्रेस पार्टी के कद्दावर नेता भाई चंद्रमोहन ने सोशल मीडिया पर एक न्यूज चैनल सत्य खबर द्वारा उनके द्वारा भाजपा में जाने की वायरल न्यूज का साफ तौर पर खंडन करते हुए कहा गया है कि वह जन्मजात कांग्रेसी है।

उनके पिता स्व० भजनलाल के द्वारा कांग्रेस पार्टी को पूरे हरियाणा में मजबूती दी गई और वह स्वयं कांग्रेस पार्टी से चार बार विधायक रहते हुए प्रदेश के उपमुख्यमंत्री रहे।

उनकी भविष्य की राजनीति भी कांग्रेस पार्टी के साथ है,जो लोग उनकी कांग्रेस छोड़ने की अफवाह को तूल दे रहे है उन्हे भी उन्होंने सचेत रहते हुए झूठी खबर न फैलाने बारे कहा है।

error: Content is protected !!