हिसार, 24 जुलाई। हिसार विधान सभा क्षेत्र के प्रमुख कार्यकर्ताओं की एक बैठक शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ कमल गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक का आयोजन स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हर घर व प्रतिष्ठान पर राष्ट्रीय ध्वज (तिरंगा)लगाने की व्यापक तैयारियों के लिए किया गया। कैबिनेट मंत्री डॉ कमल गुप्ता ने उपस्थित पार्टी जनों से आह्वान करते हुए कहा कि प्रदेश संगठन की योजना अनुसार 13 -14 -15 अगस्त को प्रत्येक घर, प्रतिष्ठानों व कार्यालयों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराए जाने की व्यापक योजना है। इसके तहत हिसार विधान क्षेत्र के तीनों मंडल में बूथ स्तर के कार्यकर्ता से लेकर हिसार विधान सभा मे रहने वाले सभी पदाधिकारी इस अभियान में पूरी मेहनत से जुट जाएं। हम इस वर्ष देश की स्वंत्रता का अमृत महोत्सव मना रहे हैं। इसके तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जा रहा है। निकाय मंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय ध्वज हमारी श्रद्धा ,आस्था का प्रतीक है । यह हमारे देश की एकता, अखंडता देश के वीर जवानों, किसानों के समर्पण व बलिदान का प्रतीक है। डॉ कमल गुप्ता ने कहा कि यह अभियान केवल घरों व प्रतिष्ठानों तक सीमित नही रहना चाहिए। वाहनों पर भी तिरंगा लगना चाहिए। उन्होंने कहा कि इससे हमारे युवाओं में राष्ट्र के प्रति चेतना जागृत होगी और देश भक्ति के संस्कार बनेंगे। इस अवसर पर सरोज सिहाग, सुदेश चौधरी, छबील दास केडिया, पार्षद भूप सिंह रोहिल्ला, सतीश सुर्लिया, कैप्टन नरेंद्र शर्मा, प्रीतम सैनी, कृष्ण बिश्नोई, प्रवीण पोपली, सुरेश गोयल धूप वाला, राम चन्द्र गुप्ता, विकास जैन, दीनदयाल गोरखपुरिया ,लोकेश असीजा, नरेश सिंगल, महावीर जांगड़ा, सुरेंदर सिंह सैनी, बाबूलाल अग्रवाल, सज्जन शर्मा, डॉ सुमन यादव, प्रोमिला पुनिया, कृष्ण एरन, पवन जांगड़ा, सुनील , राज कुमार इंदौरा, कैप्टन नरेंद्र शर्मा उपस्थित रहे। Post navigation कितना जिम्मेदार रह गया है मीडिया ? पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा को कांग्रेस कार्यसमिति की सदस्य नियुक्त होने पर नागरिक अभिनन्दन