शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने की एक्सीडेंट में चोटिल हुए ड्राइवर की मदद, समय पर सहायता मिलने से बची जान

अपनी गाड़ी से प्राथमिक उपचार के लिए नजदीक के अस्पताल पहुचाया

चण्डीगढ़, 20 जुलाई – हरियाणा के शिक्षा मंत्री श्री कंवर पाल ने आज मानवता का परिचय देते हुए एनएच 344 से जाते समय एमएम मुलाना अस्पताल की एम्बुलेंस का अचानक एक्सीडेंट होते देख अपनी गाडी रोककर एम्बुलेंस के ड्राइवर को लगी गंभीर चोट को देखते हुए अपनी गाड़ी से नज़दीक के अस्पताल में उपचार के लिये भिजवाया।

इस तरह की स्थिति में सभी नागरिकों को निभाना चाहिए अपना फर्ज – कंवर पाल

श्री कंवरपाल ने बताया कि इस तरह की स्थिति में सभी नागरिकों को अपना फर्ज निभाना चाहिए। अगर सड़क पर कोई दुर्घटना होती है तो दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को तुरंत प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी के अस्पताल में पहुंचाएं  ताकि उसकी जान बच सके । उन्होंने कहा कि हम जनता के सेवक हैं और जनता की सेवा सच्चे मन से कर रहे हैं । जनता ने ही हमें चुना है, जनता की सेवा सर्वापरि है।

You May Have Missed

error: Content is protected !!