चण्डीगढ़, 20 जुलाई- हरियाणा के गृह मंत्री श्री विज ने नूंह में डीएसपी हत्याकांड के संबंध में कहा कि इस मामले में एक व्यक्ति को कल गिरफतार कर लिया गया है और दूसरे व्यक्ति को भी पुलिस ने घेरा हुआ है और जल्द ही उसे भी काबू कर लिया जाएगा। श्री विज ने कहा कि पुलिस छानबीन कर रही है और घर-घर जाकर जांच भी की जा रही हैं। इस कार्य के लिए तीन कंपनियां लगाई गई है। श्री विज आज यहां पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे । आपरेशन क्लीन चालू-विजनूंह में हुई घटना के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पुलिस आपरेशन क्लीन चला रही है उसके बाद इस प्रकार की हरकत करने की कोई जुर्रत नहीं कर सकेगा। हरियाणा पुलिस पूरी तरह से चौकस- विजहरियाणा और पंजाब में बढ रहे गैंगस्टरों के संबंध में पूछे गए प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि हरियाणा में गैंगस्टर की कोई बडे स्तर की गतिविधि नजर नहीं आई है। पुलिस पूरी तरह से चौकस है और सभी तरह से निगरानी रखी हुई है तथा हम समय-समय पर चैकिंग भी करवाते हैं और इस प्रकार के तत्वों के खिलाफ कार्रवाई भी करते हैं । Post navigation पंचकुला को गुरूग्राम और फरीदाबाद की तर्ज पर किया जाएगा विकसित : मुख्यमंत्री पीएम ने कॉमनवेल्थ गेम्स में प्रतिभागी रेवाड़ी की खिलाड़ी शर्मिला से किया संवाद