· सरकार, माफिया बदमाशों को संरक्षण देना बंद करे – दीपेन्द्र हुड्डा · हरियाणा में अवैध खनन कितनी और जानें लेगा – दीपेन्द्र हुड्डा · खनन माफियाओं के तार ऊपर तक जुड़े हैं – दीपेन्द्र हुड्डा · हाईकोर्ट के सीटिंग जज की निगरानी में हो सीबीआई जांच – दीपेन्द्र हुड्डा · जांच केवल डीएसपी की हत्या तक सीमित न रहे बल्कि इसका दायरा बढ़ाकर ये भी जांच हो कि अवैध खनन के पीछे कौन है और काली कमाई किसकी जेब में जा रही – दीपेन्द्र हुड्डा · सरकार को एक मिनट भी सत्ता में बने रहने का अधिकार नहीं – दीपेन्द्र हुड्डा चंडीगढ़, 19 जुलाई। सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने नूंह में तावडू DSP की बर्बर ह्त्या पर गहरा रोष जताते हुए कहा कि BJP-JJP सरकार के संरक्षण में फल-फूल रहे खनन माफिया ने एक और जान ले ली। DSP सुरेंद्र बिश्नोई की दिनदहाड़े हुई हत्या बताती है कि प्रदेश में पूरी तरह से माफियाराज स्थापित हो चुका है। हरियाणा में कानून बनाने वाले विधायक और कानून का पालन कराने वाली पुलिस दोनो ही सुरक्षित नहीं हैं। विधायकों को जान से मारने की धमकी और डीएसपी की दिनदहाड़े कुचलकर हत्या इस बात के सबूत हैं कि हरियाणा में कानून नाम की कोई चीज नहीं बची। दीपेन्द्र हुड्डा ने आगे कहा कि तोशाम, महेंद्रगढ़, यमुनानगर के बाद अब नूंह में खनन माफिया खुलेआम लोगों की जान ले रहे हैं। प्रदेश की कानून व्यवस्था इतनी चौपट है कि अपराधी, माफिया दनदनाते हुए घूम रहे हैं। पिछले 10 दिनों में 5 विधायकों को जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। हरियाणा माफियाओं, गैंगस्टर्स की शरणस्थली बन गया है। ऐसे में इस सरकार को एक मिनट भी सत्ता में बने रहने का अधिकार नहीं है। उन्होंने मांग करी कि हाईकोर्ट के सीटिंग जज की निगरानी में पूरे मामले की सीबीआई जांच कराई जाए और ये जांच केवल डीएसपी की हत्या तक सीमित न रहे बल्कि जांच के दायरे में ये भी आए कि हरियाणा में अवैध खनन के पीछे किसका हाथ है और वो कौन व्यक्ति है जो हरियाणा में अवैध खनन करवाकर अपनी जेबें भर रहा है। दीपेन्द्र हुड्डा ने शहीद DSP को श्रद्धांजलि दी और परिवारजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं प्रकट कीं। उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश में अपराधी बेखौफ हैं। अवैध खनन माफियाओं के तार सत्ता में बैठे लोगों से ऊपर तक जुड़े हुए हैं। बिना ऊपर की शह के खनन माफियाओं का डम्पर ड्राईवर डीएसपी रैंक के अधिकारी को दिनदहाड़े डम्पर से कुचलकर मारने की हिम्मत नहीं कर सकता। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि सरकार, माफिया अपराधियों को संरक्षण देना बंद करे। उन्होने कहा कि हुड्डा सरकार के समय कानून-व्यवस्था के मामले में हरियाणा आदर्श राज्य था, सबसे ज्यादा निवेश हरियाणा में आता था लेकिन आज प्रदेश में कानून-व्यवस्था चौपट होने से सारा निवेश दूसरे राज्यों में जा रहा है। इसके लिये पूरी तरह से भाजपा-जजपा सरकार जिम्मेदार है। Post navigation हरियाणा पुलिस द्वारा विशेष अभियान ‘ऑपरेशन आक्रमण‘ के तहत व्यापक स्तर पर छापेमारी…… एक पुलिस अफसर की दिन दहाड़े हत्या, मतलब पूरे प्रदेश में है गुंडाराज: अभय सिंह चौटाला