हरियाणा विधानसभा परिसर में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान सुचारू, शांतिपूर्ण एवं संतोषजनक ढंग से सम्पन्न

चण्डीगढ़, 18 जुलाई – हरियाणा विधानसभा परिसर में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया सुचारू, शांतिपूर्ण एवं संतोषजनक ढंग से सम्पन्न हुई। मतदान में हरियाणा विधान सभा के 88 विधायकों ने अपने मत का प्रयोग किया।

राष्ट्रपति चुनाव के लिए नियुक्त सहायक रिटर्निंग अधिकारी श्री राजेंद्र कुमार नांदल ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि  चुनाव आब्जर्वर डॉक्टर चंद्रशेखर कुमार की देखरेख में चुनाव प्रक्रिया प्रातः 10 बजे समय पर शुरू हुई और सायं 5 बजे तक चली। प्रातः स्ट्रांग रूम खोलने के बाद चुनाव सामग्री को पोलिंग स्टेशन पर लाया गया।  इसके बाद सभी विधायकों ने अपने मत का प्रयोग किया। विधायक श्री कुलदीप बिश्नोई तथा श्रीमती नैना चौटाला ने अपने मत का प्रयोग यहां  नहीं किया। चुनाव संपन्न होने के बाद मत पेटी को  विधानसभा में बनाए गए स्ट्रांग रूम में पूरी सुरक्षा के बीच रखवाया गया। 

मुख्य निर्वाचन हरियाणा अधिकारी श्री अनुराग अग्रवाल, सहायक रिटर्निग अधिकारी श्री विष्णु देव, अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीमती हेमा शर्मा , संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री अपूर्व , उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री राजकुमार, सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री सुनील कुमार, सहित  विधानसभा एवम निर्वाचन विभाग के अधिकारी चुनावी ड्यूटी पर उपस्थित रहे।

You May Have Missed

error: Content is protected !!