भिवानी, 17 जुलाई – आज वंदना अस्पताल परिसर में लायंस क्लब नटराज कला मंच आईएमए हरियाणा अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार काउंसिल के सदस्य व अनेक चिकित्सको ने मिठाई खिला कर एक दूसरे को बधाई दी. विदित हो कि आईएमए हरियाणा 2021 अध्यक्ष डॉ करन पूनिया के मामा जी की लड़की डॉ सुदेश बलवदा धनखड़ श्री जगदीप धनखड़ की पत्नी हैं और डॉ करन पूनिया और उनके मित्र श्री जगदीप धनखड़ के सभी 5 चुनाव में सदैव उनके समर्थक रहे व प्रचार किया . पहले 1986 में बार अध्यक्ष चुनाव , 1989 में झुंझुनूं लोकसभा , 1993 में किशनगढ विधानसभा चुनाव व 1999 में अजमेर लोकसभा चुनाव में साथ रहे हैं. दिल्ली से आई इंडिगो पायलट सृष्टि सिंह , पायलट वरुण सम्भयाल , डॉ सीमा सिंह दिल्ली से, भिवानी से लायन नरेंद्र अग्रवाल उम्मेद पूनिया डॉ वंदना पूनिया , डॉ खासा , डॉ किरोड़ी मल गोयल ने उनके प्रत्याशी चयनित होने की बधाई दी व जीत की शुभकामनाएं दी. सभी वक्ताओं ने कहा कि श्री जगदीप धनखड़ उपराष्ट्रपति के उचित उम्मीदवार होने के साथ साथ किसान परिवार से व ग्रामीण पृष्ठभूमि , संविधान ज्ञाता, सहनशील व विवेकशील व्यक्तित्व के धनी हैं. 71 साल के अनुभवी श्री जगदीप धनखड़ का जन्म 18 मई 1951 को राजस्थान राज्य के एक छोटे से गाँव किठाना जिला झुंझुनूं में हुआ था। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा पहली से पांचवी तक गाँव के सरकारी स्कूल से की फिर सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़ से स्कूल शिक्षा पूरी की और फिर राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर से स्नातक की उपाधि प्राप्त की। वह 1989-91 के दौरान राजस्थान में झुंझुनू लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से 9वीं लोकसभा में जनता दल का प्रतिनिधित्व करते हुए संसद सदस्य थे व केन्द्र सरकार में संसदीय राज्य कार्यमंत्री रहे। वह 1993-98 के दौरान 10वीं विधान सभा राजस्थान में किशनगढ़ से राजस्थान विधानसभा के सदस्य रहे और राजस्थान उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन, जयपुर के पूर्व अध्यक्ष भी रहे। 30 जुलाई 2019 को, राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने उन्हें पश्चिम बंगाल का राज्यपाल नियुक्त किया। वह अब भारत के उपराष्ट्रपति के 2022 के चुनाव के लिए भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के उम्मीदवार हैं। 16 जुलाई को श्री जेपी नड्डा द्वारा उन्हें पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया जाना स्वागत योग्य है . बहन डॉ सुदेश बलवदा धनखड़ को अग्रिम बधाई व शुभकामनाएं . Post navigation मुफ्त की रेवड़ी न तो टिकाऊ है और न ही चुनाव जीतने की गारंटी खेतों में करंट से मरते किसान, क्या हो समाधान?