हांसी ,17 जुलाई 1 मनमोहन शर्मा 

  हरियाणा प्रेस क्लब द्वारा  21 जुलाई को मीडिया एवं शिक्षा क्षेत्र में अपनी विशेष पहचान बनाने वाले डॉ. जगजीत सिंह दर्दी को विशेष तौर पर सम्मानित  किया जाएगा। 

उल्लेखनीय है कि 2022 में डॉ. जगजीत सिंह दर्दी को पदम् श्री अवार्ड प्रदान किया गया है। डॉ. जगजीत सिंह दर्दी का जन्म 19 जनवरी 1949 को हरियाणा के कुरूक्षेत्र में हुआ है। हरियाणा वासियों के लिए भी ये सोभाग्य है कि हरियाणा की कुरूक्षेत्र में जन्में डॉ. जगजीत सिंह दर्दी की गिनती आज देश के जाने-माने पत्रकारों में होती है। डॉ. जगजीत सिंह दर्दी राष्ट्रीय प्रेस परिषद के सदस्य रह चुके है। राष्ट्रीय प्रेस परिषद के सदस्य रहते हुए उन्होंने पत्रकारों के हितों में अनेक कार्य किए। डॉ. जगजीत सिंह दर्दी आज पत्रकारिता जगत के स्तंभ है और चढ़दीकला नामक पंजाबी न्यूज पेपर के मुख्य सम्पादक व चढ़दीकला टाईम टीवी के चेयरमैन हैं। हरियाणा के करनाल में भी इनका कार्यालय है, जिसके ईन्चार्ज डॉ के.के. सन्धू है। श्री सन्धू काफी मेहनती है और उन्होंने हरियाणा में हिन्दी समाचार पत्र भारत देश हमारा व पंजाबी के चढ़दीकला का नाम पूरे हरियाणा में रोशान किया हैं। डॉ. जगजीत सिंह दर्दी की पत्रकारिता क्षेत्र में विशेष उपलब्धियां देखते हुए विमोचन एवं सम्मान समारोह में विशेष तौर पर सम्मानित किया जाएगा।

error: Content is protected !!