भिवानी , 14 जुलाई । जिला भिवानी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रघुवीर शांडिल्य के मार्गदर्शन व पहल से नैशनल अर्बन हेल्थ मिशन के दिशा निर्देशन में भिवानी में 4 जुलाई को हनुमान जोहडी मन्दिर , 6 जुलाई को सेवा नगर जोगियान धर्मशाला , 8 जुलाई को शिव मन्दिर नई बस्ती , आज 14 जुलाई को राजीव कॉलोनी में स्पेशलिस्ट चिकित्सकों द्वारा आउटरीच कैम्प का आयोजन हुआ जिसमें डॉ वंदना पूनिया महिला रोग विशेषज्ञ , डॉ संदीप लाठर बच्चों के विशेषज्ञ व डॉ आकांक्षा भारत नगर यूपी एचसी की मेडिकल अफसर ने विभिन्न मरीजों को देखा व इलाज दिया. हरियाणा सरकार व स्वास्थ्य विभाग की मरीजों के द्वार तक यह पहुँच एक अनूठी सोच है व इसके बेहतर परिणाम हैं . स्पेशलिस्ट चिकित्सकों द्वारा आउटरीच कैम्प स्लम बस्ती क्षेत्र में लगाया जाता है ।

डॉ वंदना पूनिया महिला रोग विशेषज्ञा ने बताया कि कैम्प में सभी प्रकार के टीके मुफ्त उपलब्ध करवाए गये जिसमें एमआर , पोलियो , डीपी , टीडी , टीटी , पेंटावेलेंट , रुबीला , नीमोनिया मुख्य रूप से शामिल है व 65 मरीजों को जिसमें , पुरुष , महिला व बच्चों की जाँच , उपचार व स्वस्थ जीवन की सलाह दी गई। अनुभवी चिकित्सक डॉ संदीप लाठर ने सभी बच्चों की बेह्तरीन जांच की । दोनों चिकित्सकों ने बताया कि हरियाणा स्वास्थ्य विभाग की य़ह एक बेह्तरीन सोच है । साथ ही उसके स्वस्थ समाज के निर्माण हेतु उत्कृष्ट परिणाम हैं। पेशे की पवित्रता व ग्रामीण क्षेत्रों में सेवा को वरीयता देते हुए डॉ वंदना पूनिया महिला रोग विशेषज्ञ ने कहा कि अति पिछड़े क्षेत्रों जैसे झुग्गियों की स्लम आबादी में चिकित्सा कैम्प का आयोजन किया जाना आदर व स्वागत योग्य है।

डॉ वंदना ने बताया कि कैम्प में सक्रिय भूमिका में फार्मेसी अफसर , लैब तकनीशियन, नर्सिंग स्टाफ ने मनोयोग से कार्य किया व पूरी व्यवस्था को परिपूर्ण बनाने का प्रयास किया जो कि सराहनीय है। अनेकों व्याधि से ग्रस्त मरीज देखे गये व दवाइयाँ दी गई तथा उचित सलाह प्रदान की गई। मुख्य रूप से इन चारों कैम्प में खून की कमी से ग्रसित मरीज देखे गये एवं उन्हें दवा के साथ साथ पौष्टिक भोजन व पौष्टिक तत्वों वाले भोजन की जानकारी दी गई । मास्क प्रयोग , साबुन से हाथ धोने के बारे मे सलाह-मशविरा दिया गया। इस तरह एक अत्यंत सफल व लाभकारी कैम्प का आयोजन किया गया ।