चार सह संगठन मंत्रियों की जिम्मेदारी तय की गई चंडीगढ़, 11 जुलाई – आम आदमी पार्टी ने आगामी पंचायत चुनाव और जिला परिषद चुनाव के लिए तैयारी शुरू कर दी है। हरियाणा में गांव और वार्ड स्तर पर संगठन मजबूती के लिए सोमवार को चार सह संगठन मंत्रियों की जिम्मेदारी तय की गई है। इनके जरिए प्रदेश के हर गांवों और वार्डों में आम आदमी पार्टी को मजबूत किया जाएगा। इसी के तहत प्रदेश में ग्राम संपर्क अभियान की भी शुरुआत हो गई है। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी और राज्यसभा सांसद डॉ. सुशील गुप्ता के निर्देशानुसार संगठन मंत्री प्रवीण प्रभाकर गौड़ ने सह-संगठन मंत्रियों की नियुक्ति तय की है। इसके तहत मध्य हरियाणा की जिम्मेदारी संजय सातरोडिया, पश्चिम हरियाणा की जिम्मेदारी सुखबीर चहल, गुरुग्राम और फरीदाबाद में धर्मेंद्र खटाना और दक्षिण हरियाणा में पवन हिंदूस्तानी गांव- गांव और वार्ड दर वार्ड संगठन को मजबूत बनाने का काम करेंगे। Post navigation 2573 नियमित स्वास्थ्य कर्मियों को नियुक्ति पत्र देकर स्टेशन अलाट किए- स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज हरियाणा विधानसभा के नए भवन के मुद्दे पर बोले विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता