स्वास्थ्य कैम्प जन-जन के लिये उपयोगी, स्वस्थ रहने का मूल मंत्र………. मुख्य स्लोगन ~ पर्यावरण संरक्षण, पौधे वितरण, पोलीथीन का जड़ मूल विनाश

रक्त पूर्ति के साथ साथ शारीरिक , मानसिक , आत्मिक बल एवं अन्तःकरण का शुद्धीकरण आवश्यक

भिवानी 9 जुलाई 2022 – स्थानीय वंदना हार्ट व मैटरनिटी अस्पताल परिसर में लायंस क्लब भिवानी सुरभि व राज्य आईएमए 2021 के प्रधान डॉ करन पूनिया की अध्यक्षता में इन संस्थाओ की अगुवाई में सेवा प्रकल्प की कड़ी में हीमोग्लोबिन की मात्रा , ब्लड ग्रुप , फ्री हार्ट चेकअप , फ्री बीपी चेक अप , फ्री पल्स व फ्री ऑक्सीजन चेकअप कैम्प का आयोजन हुआ. साथ ही पौधारोपण हुआ और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दोहराया गया . पर्यावरण संरक्षण हेतु व्याख्यान , पौधे वितरण , सिंगल प्रयोग वाली पोलीथीन का बहिष्कार व पूर्ण त्याग के निमित जागरुकता हेतु संगोष्ठी व कैम्प का आयोजन किया गया .

महिला आईएमए वर्ष 2021 की राज्य प्रधान लायन डॉ वंदना पूनिया , लायन नरेंद्र अग्रवाल , लायन उम्मेद पूनिया लायन डॉ रमेश खासा ने कैम्प में सक्रीय भागीदारी की व कैम्प का शुभारम्भ किया . ज्ञातव्य है कि गत एक सप्ताह में पल्स रेट , ऑक्सीजन , बीपी , शुगर चेक अप , कोलेस्ट्राल , पौधारोपण , पर्यावरण संरक्षण , सीए व डॉक्टर्स का सम्मान समारोह , हीमोग्लोबिन जांच , ब्लड ग्रुप जांच , ईसीजी जाँच आदि सभी प्रकल्प निशुल्क लगाए जा चुके हैं. दिनाँक 4 जुलाई को हनुमान जोहडी मन्दिर में , 6 जुलाई को जोगियों की धर्मशाला में व कल 8 जुलाई को शिव मन्दिर नई बस्ती में विशाल निःशुल्क आउट रीच कैम्प का आयोजन किया गया था जिसमें डॉ विनय कादियान , डॉ आकांक्षा व फार्मेसी अफसर सुधीर कुमार शर्मा का पूरे कैम्प में सक्रिय रूप से पूर्ण सहयोग रहा है .

आज इसी कड़ी में पिछले चार वर्ष से निर्बाध रूप से चालू आईएमए विशेषज्ञों का स्वेच्छापूर्वक समाज सेवा प्रकल्प प्रधानमन्त्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के निमित भव्य कैम्प का आयोजन हुआ और डॉ वंदना पूनिया महिला रोग विशेषज्ञ द्वारा 50 गर्भवती महिला मरीजों का संपूर्ण चेक अप किया गया . इसमे 6 मरीज हाई रिस्क व गम्भीर अवस्था में पाए गए व उनका उचित उपचार व सलाह-मशविरा दिया गया. इसके बाद सभी गर्भवती महिलाओं को खान पान आहार आदि के समबन्ध में संबोधित किया गया और तथ्यात्मक विचारणीय बिंदुओं से अवगत करवाया गया . पॉलीथिन से क्या क्या घातक परीणाम हो सकते हैं बताया गया. लायंस क्लब भिवानी के संस्थापक सचिव स्व. लायन अशोक सिंगला को शुरूवात से ही ये सभी सेवा प्रकल्प व समाज सेवा के कार्यक्रम श्रद्धांजली स्वरूप समर्पित किये गये हैं ।

इस मौके पर समाज सेवी लोगों ने सहयोग किया . डॉ करन पूनिया , डॉ वंदना पूनिया, लायन नरेंद्र अग्रवाल , लायन उम्मेद पूनिया , डॉ रमेश खासा , श्री राजेश कुमार , सरिता , यशोदा , गीता, सुशील दीपा सोनू भागा ऐयाश पूजा , राबिया , अनु , दर्शना , अनीता अग्रवाल , रेखा , अजित , समीर , ज्योति , नीतू , राज सिंह , अनिल सांगवान , लक्ष्मी , रानी , देवी , निखिल अग्रवाल , भूमिका अग्रवाल, हरिकृष्ण, सुशीला , मनीषा , मोनिका , सारिका , आशा , अजय , कविता आदि मौजूद रहे. पर्यावरण संरक्षण , पौधे वितरण , पोलीथीन का जड़ मूल विनाश , स्वास्थ्य जागरुकता , परमार्थ , नेकी की शपथ से सभी ने समाज उत्थान का संकल्प व प्रण दोहराया.

You May Have Missed

error: Content is protected !!