प्राथमिक शिक्षकों को पढ़ाने में ‘निपुण’ बनाने में कारगर साबित हो रहा ‘निपुण हरियाणा’ कार्यक्रम निपुण हरियाणा कार्यक्रम के अंतर्गत शुक्रवार को शिक्षकों के 7 बैचों का प्रशिक्षण हुआ पूरा, शिक्षकों ने सीखे बच्चों को बेहतर ढंग से पढ़ाने के गुर गुरुग्राम, 9 जुलाई। गुरुग्राम के अतिरिक्त उपायुक्त श्री विश्राम कुमार मीणा ने कहा कि विद्यार्थियों का प्राथमिक स्तर से ही शिक्षा की क्षेत्र में मज़बूत आधार बनाने के लिए शुरू से ही उन पर ध्यान देने की ज़रूरत है। इस लिहाज़ से बच्चों को गुणवत्ता प्राथमिक शिक्षा प्रदान की जानी चाहिए और इस दिशा में हरियाणा सरकार द्वारा चलाया गया निपुण हरियाणा कार्यक्रम काफ़ी कारगर सिद्ध हो रहा है है। इस कार्यक्रम से प्राथमिक कक्षाओं को पढ़ाने वाले शिक्षक बच्चों को पढ़ाने के बेहतर ढंग सीख कर अपने कार्य में निपुण बन रहे हैं। श्री मीणा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चकरपुर में निपुण हरियाणा कार्यक्रम के तहत आयोजित शिक्षकों के तीन बैंचों के प्रशिक्षण समाप्ति पर मुख्य अतिथि के तौर पर बोल रहे थे । प्रत्येक बैच में 44 शिक्षक थे। बताया गया कि फरूखनगर, पटौदी व सोहना में भी प्रशिक्षण कार्यक्रमों का समापन हुआ है। एडीसी विश्राम कुमार मीणा ने प्रशिक्षण पूरा करने वाले शिक्षकों को प्रमाण पत्र वितरित किए और उन्हें एक एक पौधा भी भेंट किया। श्री मीणा ने विद्यालय परिसर में पौधा भी लगाया।इस मौक़े पर ज़िला मौलिक शिक्षा अधिकारी श्रीमती शशिबाला ने बताया कि ज़िला के राजकीय प्राथमिक स्कूलों में शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए हरियाणा शिक्षा विभाग ने ग्रीष्मकालीन अवकाश में शिक्षकों के लिए निपुण हरियाणा कार्यक्रम शुरू किया था जिसके अंतर्गत एफएलएन प्रशिक्षण शिविर लगाने शुरू किए थे ।अब निपुण हरियाणा मिशन के द्वितीय फेज में सभी प्राथमिक शिक्षकों को पांच दिवसीय प्रशिक्षण करवाया जा रहा है । उन्होंने बताया कि क़ोरोना काल में स्कूल बंद रहने से विद्यार्थियों का शैक्षिक स्तर बहुत नीचे आ गया है, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत विद्यार्थियों का रुझान पढ़ाई की तरफ करने और उन्हें खेल-खेल में पढ़ाने के लिए अध्यापकों को नए तौर तरीके सिखाए जा रहे हैं । सेल्फी पॉइंट बना आकर्षण का केंद्र : विद्यालय चकरपुर में विभिन्न विद्यालयों से आए हुए अध्यापकों ने निपुण भारत, निपुण हरियाणा, निपुण गुरुग्राम का सेल्फी पॉइंट से अपनी अपनी सेल्फी ली और अपने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट की । सम्पन्न कार्यक्रम में गुरुग्राम की खंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती शील कुमारी, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चक्करपुर की प्रधानाचार्या अंजना ढींगरा, सभी मुख्य प्रशिक्षक मनोज कुमार लाकड़ा, शिवशक्ति शर्मा, रंजना, ज्योति रानी, हितेश मेहरा, सपना वर्मा, योगिता यादव, विजेंद्र, सुरेंद्र, जितेंद्र, नरेश व विनोद शौकिन भी मौजूद रहे। Post navigation 13 अगस्त को राष्ट्रीय लोक अदालत, दोनों पक्षों के आपसी राजीनामे से होगा मामलों का निपटारा : ललिता पटवर्धन गुरुग्राम पुलिस द्वारा बीती रात चलाया गया नाईट डोमिनेशन अभियान