भिवानी, 5 जुलाई। स्थानीय वंदना हार्ट व मैटरनिटी अस्पताल परिसर में लायंस क्लब भिवानी सुरभि व राज्य आईएमए 2021 द्वारा सेवा सप्ताह की कड़ी में लगातार पाँचवें दिन फ्री कोलेस्ट्रोल , फ्री बीपी , फ्री पल्स व फ्री ऑक्सीजन चेकअप कैम्प का आयोजन हुआ . जनपद 321 ए 3 के डिप्टी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन डॉ प्रो संजय गोयल प्राचार्य वैश्य महाविद्यालय भिवानी ने मुख्य अतिथि के रूप मे कैम्प का शुभारम्भ खुद के ईसीजी , पल्स , ऑक्सीजन , बीपी व शुगर चेक करवा कर किया . लायन डा. करन पूनिया प्रदेश अध्यक्ष आईएमए 2021 व वर्तमान अध्यक्ष लायंस क्लब भिवानी सुरभि , क्लब की पूर्व अध्यक्षा डा. वंदना पूनिया, लायन उम्मेद पूनिया व लायन नरेंद्र कुमार अग्रवाल जो कि वर्तमान मे जनपद 321 ए 3 के उप जनपद अध्यक्ष हैं ने बताया कि सेवा सप्ताह हर रोज नए प्रकल्प के साथ 7 जुलाई तक चलेगा .

लायंस क्लब भिवानी के संस्थापक सचिव स्व. लायन अशोक सिंगला को यह सेवा सप्ताह व कार्यक्रम समर्पित किया गया है । स्व. अशोक सिंगला भिवानी इलाके की अतिविशिष्ट व लोकप्रिय सामाजिक विभूति थी। वे इस तरह के सेवा प्रकल्प में तन मन धन से सहयोग करते थे. 1995 की बाढ़ में उनके पेट्रोल पम्प से भोजन व दवा का प्रबन्ध होता था . डॉ करन पूनिया उन के साथ तत्कालिक क्लब अध्यक्ष थे . 321 ए 3 जनपद अध्यक्ष लायन सतपाल गोयल के नारे नेकी सर्वोपरी को चरितार्थ करते हुए सेवा सप्ताह एक जुलाई से सात जुलाई तक पूरे जनपद में आयोजित किया जा रहा है.

कल बुधवार को पौधारोपण व त्रिवेणी पौधारोपण होगा जिसमें पीपल बड नीम की त्रिवेणी लगेगी . फ्री कोलेस्ट्रोल पल्स , बीपी ऑक्सीजन चेक अप का कैम्प आयोजित किया जायेगा . मुख्य अतिथि को माला, अंगवस्त्र, मैडल व प्रशस्तिपत्र भेंट कर सम्मानित किया गया । वन्दना अस्पताल परिसर के इस कार्यक्रम में लायंस क्लब के सदस्य व चिकित्सक शामिल हुए . कुल 38 महिला पुरुष व बच्चों का चेक अप हुआ. निरोगी काया सुखी काया का संदेश दिया गया .

इस मौके पर समाज सेवी लोगों ने सहयोग किया . डॉ करन पूनिया , डॉ वंदना पूनिया, लायन नरेंद्र अग्रवाल , राजेश कुमार , सरिता , यशोदा , गीता, दर्शना , अनीता अग्रवाल , रेखा , अजित , समीर , ज्योति , नीतू , राज सिंह , अनिल सांगवान , लक्ष्मी , रानी , देवी , निखिल अग्रवाल , भूमिका अग्रवाल, सुशीला मनीषा , मोनिका , सारिका , आशा , अजय , कविता ने अपना चेक अप करवाया . मुख्य अतिथि प्रोफेसर डॉ संजय गोयल ने कैम्प को जन-जन के लिये उपयोगी बताया व सबके स्वस्थ रहने की कामना की.

error: Content is protected !!