रोहतक लोकसभा के हर कार्यकर्ता की बात सरकार व पार्टी तक पहुँचाने का काम करेंगे :- आनन्द सागर

रविवार को बादली गांव के आराध्य देव बाबा मोहनदास मंदिर में माथा टेकने पहुंचे रोहतक लोकसभा भाजपा के संयोजक आनंद सागर
रोहतक लोक सभा संयोजक की कमान थाम कर बादली पहुंचे आनंद सागर का हुआ भव्य स्वागत ग्रामीणों ने फूल माला और पगड़ी पहनाकर किया स्वागत
आनंद सागर के साथ बादली विधानसभा के संयोजक राय सिंह भी पहुँचे।

झज्जर :- सोनू धनखड़

मंदिर प्रांगण में भारी संख्या में जुटे जन मानस की भीड़ को देख गदगद हुए आनंद सागर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश धनखड़ ने जो उनको विश्वास करके जो जिम्मेदारी दी है मैं उसको बखूबी से निभाऊंगा और उनके विश्वास पर खरा उतरूंगा, जनता की सेवा और विकास कार्य करवाना ही मेरा पहला कर्म होगा | वही आनंद सागर ने कहा कि केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार की जो भी नीतियां होगी वह आम जन तक पहुंचाने का काम करेंगे और समय-समय पर जनता के बीच पहुंचकर उनकी समस्याओं का समाधान करने का कार्य करेंगे | टाईम टाईम पर केन्द्रीय मंत्रीयो व प्रदेश के नेताओं को लोकसभा क्षेत्र में बुलाकर जनता की समस्याओं का समाधान कराने का प्रयास किया जाएगा।

बादली विधानसभा के संयोजक राय सिंह ने भी भाजपा नेतृत्व का धन्यवाद करते हुए पूरी टीम के साथ मिलकर हल्के के विकास में अपनी भागीदारी लेने की बात कही।

इस कार्यक्रम में उनके साथ अमित छनपाडिया सरपंच प्रतिनिधि, भाजपा महामंत्री नीटू ठेकेदार, मींटू,मुकेश भोगल ओबीसी मोर्चा,मास्टर सुनील गुलिया,हिमल्ल पहलवान,मंजीत गुलिया,बाबा मोहन दास मंदिर की कमेटी भीम साहब,हवा सिंह,रोहतास,जगदीश,उमेद प्रधान,नरेश पाल,विक्रम गुलिया,सतपाल कादियान,ओम बाबा,बलवान,काला,रामेश्वर,छन्ना,रणबीर,नरेश,डा रामभक्त ,लक्ष्मी नारायण,जोगिंदर,रमलू,सम्पूर्ण,मोहन सहित गांव के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे

You May Have Missed

error: Content is protected !!