हांसी । मनमोहन शर्मा लाल सड़क पर शराब ठेके खोलने का आज सुबह से क्षेत्र की महिलाए व दुकानदारों ने जमकर ,नारेबाजी ,प्रर्दशन व जाम लगाया । मौके पर पुलिस भी पहुँच गई । नगर परिषद् विजयी चेयरमैन प्रवीण एलावादी , वार्ड 7 भाजपा पार्षद नोवन्द उर्फ सेंटी , वार्ड 4 भाजपा पार्षद प्रतिनिधि व पूर्व पार्षद अजय सैनी , अशवनी खुराना उर्फ काका , वार्ड 7 से हारे प्रन्याशी शिवम् शर्मा एडवोकेट के अलावा शहर के गणमान्य लोगों ने पहुँचें । आरिवरकार लोगों की एकता व विरोध को देखते हुए शराब के ठेकेदारों ने दुकान से शराब उठाए जाने पर राहत महसुस की I लाल सड़क के पास कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विधालय ,भारत माता मंदिर व पुराने डाकखाने के पास गुरूद्वारा होने के वाबजूद शराब का ठेका देसी व अग्रेजी खोलने की सूचना सुबह मिली तो क्षेत्र की महिलाए व दुकानदार इकट्टें होकर नारे बाजी धरना व प्रर्दशन किया । ठेके के कर्मी का कहना था कि लाल सड़क का ठेका निलामी 2022-2023 को छुड़ा था और सरकार के नियम के मुताबिक रवोला है । जबकि लोगों का कहना है स्कूल व धार्मिक स्थल से 150 मीटर की दूर पर शराब का ठेका नही खुल सकता I महिलाए व दुकानदारों ने सड़क व दरी व कुसी बिछाकर बैठ गए । इसकी सूचना पुलिस को मिली तो मौके पर पहुंच कर मामला का समाधान का आश्वासन दिया । जब रास्ता जाम तो मरीज को ले जा रही एंबुलेंस को आन्दोलनकारियों ने उन्हे रास्ता खोल कर जाने दिया । बताया जाता है कि जब ठेके व कन्या स्कूल की दूरी नापी गई तो करीब 75 मीटर होने से शराब ठेकेदारों ने सांय तक दुकान को खाली कर दी । Post navigation कांग्रेसी नेताओं ने कड़ती गर्मी में अग्निपथ योजना के रिवलाफ धरना लगाया, सभी नेता शामिल, जमकर हुई नारेबाजी मिलक पूर सड़क हादशे में तीन लोगों की मौत ,ग्रामीणों ने सड़क को किया जाम ,पुलिस मामले की जांच शुरू