हिन्दुओ के देवताओं ओर ब्राह्मण समाज के खिलाफ अपशब्द कहने वाले राक्षस को रोका- नवीन जयहिंद

–समाज तोड़ने वालों को 37 बिरादरी नही करेगी सहन- नवीन जयहिंद
–भाई चारे को तोड़ने वालो के खिलाफ दर्ज हो एफआईआर- नवीन जयहिंद

बंटी शर्मा

रोहतक 27 जून- गत दिनों वामन मेश्राम द्वारा हिन्दू समाज के देवी देवताओं और ब्राह्मण समाज पर अमर्यादित टिप्पणी करने पर नवीन जयहिंद के नेतृत्व में 37 बिरादरी द्वारा रोहतक के छोटू राम चौक पर पुतला फूंकने के साथ विरोध प्रदर्शन किया गया

नवीन जयहिंद ने बताया की पिछले कुछ दिनों से वामन मेश्राम लगातार हिन्दू समाज और ब्राह्मण समाज के खिलाफ अपशब्द बोल रहा हैं और साथ में हिन्दुओ के देवी देवताओं भोलेनाथ,भगवान राम , हनुमान , भगवान् परशुराम को भी गाली दे रहा है वामन मेश्राम हमारे 37 बिरादरी के भाईचारा को खराब करना चाहता है और समाज के ताने बाने को बिगाड़ना चाहता हैं

वामन, मेश्राम नही बेशर्म है जब ये भगवान राम को नही मानता, भोलेनाथ को नही मानता , कबीर को भी नही मानता है ओर समाज को तोड़ने के साथ आज हमारे 37 बिरादरी के भाई चारे को लड़वाने के लिए रोहतक में सभा आयोजित कर रहा हैं जिसे किसी भी तरीके से सहन नही किया जाएगा

नवीन जयहिंद ने सरकार और मुख्यमंत्री खट्टर व गृहमंत्री अनिल विज को चेतावनी देते हुए कहा कि जब ये मेश्राम हमारे 37 बिरादरी के भाईचारा को खराब करने के लिए रोहतक में रैली करने की परमिशन मांग रहा था तो सरकार कहा सो रही थी और सरकार एव प्रशासन ने ये परमिशन कैसे दे दी हमारे 37 बिरादरी के भाईचारा को खराब करवाने के लिए परमिशन देना शर्मनाक हैं

जयहिंद ने सरकार और मुख्यमंत्री को मीडिया के माध्यम से कहा की सरकार और प्रशासन कान खोलकर सुन लो अगर इस मेश्राम ने रोहतक क्या पूरे हरियाणा में कही पर भी हमारे 37 बिरादरी के भाईचारा को खराब करने के लिए कोई भी रैली की तो इसकी जिम्मेवार सरकार और प्रशासन होगा, फिर इसका विरोध समाज की 37 बिरादरी अपने ढंग से करेगी

37 बिरादरी की धार्मिक भावना भड़काने पर वामन मेश्राम का छोटू राम चौक पर फूंका पुतला- नवीन जयहिंद

जयहिंद ने बताया कि वामन मेश्राम द्वारा हिन्दू समाज मे जहर घोलने का काम किया जा रहा हैं हिन्दू समाज की 37 बिरादरी इस बात को सहन नही करेगी क्योकि समाज मे सभी बिरादरी मिलकर ही समाज को आगे ले जाने का काम करती हैं और मेश्राम के कथन समाज को एक दूसरे के साथ लड़ाई करने के लिए उत्साहित करते हैं सभी जाति और धर्म मिलकर ही एक अच्छे समाज का निर्माण करते हैं और समाज अच्छा होगा तो ही देश विकास करेगा, यदि समाज मे एक दूसरे समाज से लड़ने की भावना होगी तो ना तो समाज तररक्की कर सकेगा और ना ही देश तररक्की कर सकेगा

छोटू राम चौक से उपायुक्त कार्यालय तक निकाली पद यात्रा- नवीन जयहिंद

छोटू राम चौक पर हिन्दू समाज की भावनाओ को ठेस पहुँचाने के साथ साथ ब्राह्मण समाज को अपशब्द कहने पर जयहिंद ने वामन मेश्राम को मीडिया के माध्यम से पहले ही चेतावनी दे रखी थी

इसी कड़ी में पहले जयहिंद समर्थको द्वारा पहले वामन मेश्राम के पुतले का दहन किया गया और फिर छोटू राम चौक से लेकर उपायुक्त कार्यालय तक विरोध प्रदर्शन करते हुए पैदल यात्रा निकाली और वामन मेश्राम को भविष्य की चेतावनी देते हुए उपायुक्त महोदय को ज्ञापन सौपा

नवीन जयहिंद मीडिया से बात करते हुए आपा खो बैठे और वामन मेश्राम को चेतावनी देते हुए भड़वा तक कह डाला जयहिंद का कहना हैं समाज को आपस में लड़वाकर राजनीती करने वालो को जीने का कोई अधिकार नही हैं ऐसे व्यक्ति धरती पर बोझ के समान हैं

वामन मेश्राम दलित विरोधी, एफआईआर हो दर्ज- नवीन जयहिंद

नवीन जयहिंद ने बताया कि वामन मेश्राम स्वयं दलित विरोधी हैं जो बाबा साहिब भीम राव अम्बेडकर के बनाएं हुए सविधान को ही नही मान रहे हैं बाबा साहिब ने अपने बनाएं हुए सविधान में सभी बिरादरियों को मिलकर रहने की बात कही हैं सविधान बनाने वाले बाबा साहिब ने कभी ब्राह्मणों के बारे में गलत टिप्पणी नही की जबकि वामन मेश्राम ब्राह्मणों को विदेशी, हिंसक ओर जंगली बता रहा हैं वही भगवान वाल्मिकी, संत रविदास, संत कबीरदास पर भी बार बार गलत टिप्पणी कर रहा हैं तो वामन मेश्राम कैसे दलित हितैषी हो सकता हैं

दलित समाज को वामन मेश्राम के खिलाफ भगवान वाल्मीकि , संत कबीर दास, संत रविदास पर गलत टिप्पणी करने पर एफआईआर दर्ज करवानी चाहिए ताकि समाज का भाई चारा बना रहे अगर दलित समाज भगवान वाल्मीकि, संत कबीर दास, संत रविदास पर गलत टिप्पणी करने वाले के खिलाफ एफआईआर दर्ज नही करवाता हैं तो भगवान परशुराम का प्रतीक फरसा वामन मेश्राम का फैसला करेगा

You May Have Missed

error: Content is protected !!