ट्रेन 14728 के विकलांग डिब्बा में पटौदी स्टेशन पर मिली डेड बॉडी.
मृत मिले व्यक्ति के भी टकने के पास कटे हुए हैं दोनों पांव

फतह सिंह उजाला
पटौदी ।
 पटौदी रेलवे स्टेशन पर उस समय खलबली मच गई , जब ट्रेन के एक डिब्बे में यात्रियों के द्वारा डेड बॉडी देखी गई । ट्रेन के डिब्बे में मिले मृत अवस्था में व्यक्ति की तत्काल पहचान नहीं हो सकी । पटौदी जीआरपी पुलिस के द्वारा आवश्यक कार्यवाही करने के उपरांत मृतक की पहचान के लिए गुरुग्राम मोर्चरी में डेड बॉडी को भिजवा दिया गया है ।

जीआरपी पटौदी के सब इंस्पेक्टर नरेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार शाम को सूचना मिली की ट्रेन नंबर 14728 तिलक ब्रिज से गंगानगर जाने वाली पैसेंजर ट्रेन के विकलांग कोच में एक व्यक्ति बेसुध अवस्था में पड़ा हुआ है । इसके बाद जांच करने पर पाया गया कि विकलांग कोच में जो व्यक्ति बेसुध पड़ा था , उसकी मृत्यु हो चुकी थी । इस बात का तत्काल पता नहीं लग सका कि यह व्यक्ति किस स्टेशन से ट्रेन में सवार हुआ और कहां तक जाना था । जामा तलाशी में उसकी पहचान से संबंधित कोई भी दस्तावेज या अन्य चीज नहीं मिल सकी है । मृतक की आयु लगभग 40 वर्ष है , मृतक के दोनों पांव रखने के पास से कटे हुए पाए गए जिससे लगता है कि मृतक भी विकलांग ही था और वह संभवतः कहीं और जाने के लिए किसी स्टेशन से ट्रेन में सवार हुआ होगा । जीआरपी पटौदी पुलिस के द्वारा सीआरपीसी 174 के तहत आवश्यक कार्यवाही करते हुए मृतक की पहचान के लिए शव को गुरुग्राम मोर्चरी में भिजवा दिया गया है।

error: Content is protected !!