चंडीगढ़, 22 जून – हरियाणा राज्य चौकसी ब्यूरो ने करनाल जिले में जमीन का इंतकाल करने की एवज में एक पटवारी और उसके दलाल को 30,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। राज्य चौकसी ब्यूरो के प्रवक्ता ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि करनाल में गांव जुंडला निवासी रतन सिंह की शिकायत पर राजेंद्र, पटवारी और उसके दलाल हरचरण उर्फ रिंकू को गिरफ्तार किया गया है। शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में कहा कि आरोपी 40,000 रुपये की मांग कर रहे हैं और जमीन के इंतकाल के लिए 10,000 रुपये पहले ही ले चुके हैं। आरोपियों द्वारा जमीन के इंतकाल की एवज में पैसे की मांग के बाद शिकायतकर्ता ने ब्यूरो से संपर्क कर इस संबंध में शिकायत दी जिसकी पुष्टि के बाद एक टीम गठित कर रेड करते हुए दोनों आरोपियों को 30,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए काबू किया गया। प्रवक्ता ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। Post navigation हरियाणा राज्य चुनाव आयोग द्वारा स्थानीय निकायो के 28 नगरपालिकाओं व 18 नगर परिषदों के चुनावों के परिणाम जारी भाजपा अगर खुशफहमी में है तो ये उसकी राजनैतिक गलतफहमी है – दीपेन्द्र हुड्डा