हिसार, 21 जून। शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ कमल गुप्ता ने कहा है कि गुरुजनों का आर्शिवाद सकारात्मक ऊर्जा का सबसे बड़ा स्रोत होता है। गुरुजनों के द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलकर ही हम बड़े से बड़ा मुकाम हासिल कर सकते हैं। वे मंगलवार को दयानंद महाविद्दालय में फिजिक्स के प्राध्यापक रहे ओपी वर्मा से मिलने उनके निवास स्थान पर पहुंचे थे। इस अवसर पर उन्होंने गुरुजनों के चरण स्पर्श कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। डॉ कमल गुप्ता ने प्राध्यापक रहे ओपी वर्मा को स्मृति चिन्ह भी भेंट किया।

मीडिया प्रभारी सुरेश गोयल धूप वाला ने बताया वर्ष 1970-71 में दयानंद महाविद्यालय में फिजिक्स के प्राध्यापक रहे ओपी वर्मा से शिक्षा ग्रहण कर चुके हैं। इसके उपरांत डॉ कमल गुप्ता ने डॉ अजय महाजन के माता- पिता डॉ एस के महाजन व डॉ के के महाजन से भी मुलाकात की। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि हमारे पहले गुरु हमारे माता -पिता होते हैं जो हमे जीवन देकर उत्तम जीवन जीने की कला भी अंकुरित करते है। इसके बाद गुरु का स्थान ही सर्वश्रेष्ठ माना गया है। गुरु हमें बिना किसी पक्षपात व निस्वार्थ भावना से श्रेष्ठ व उत्तम बनाने का कार्य करता है।

error: Content is protected !!