चंडीगढ़, 21 जून – हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि योग मानव कल्याण का माध्यम है और योग से ही पूरी दुनिया में शांति, सदभाव, समभाव व भाईचारे की भावना को बढ़ाया जा सकता है। राज्यपाल आज यहां हरियाणा राजभवन में आठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित योग कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि योग मानवता के लिए भारतीय प्राचीन पद्धति का अमूल्य उपहार है। योग जीवन जीने की कला है, इससे जीवन में जागृति आती है। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने योग को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलवाई है, उनके प्रयासों से ही आज के दिन यानि 21 जून को वर्ष 2014 में संयुक्त राष्ट्र संघ में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस घोषित किया गया। श्री दत्तात्रेय ने आज योग के पूरे अंतरराष्ट्रीय प्रोटोकॉल के तहत 45 मिनट तक योग किया। उन्होंने इस दौरान प्राणायाम, आसन और व्यायाम की अन्य क्रियाएं की। इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव श्री अतुल द्विवेदी, हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की महासचिव श्रीमती रंजीता मेहता तथा रेड क्रॉस सोसाइटी हरियाणा के महासचिव श्री मुकेश अग्रवाल व अन्य अधिकारी उपस्थित थे। Post navigation अग्निवीर भर्ती मामले में मुख्यमंत्री मनोहर लाल का मास्टर स्ट्रोक योग दिवस को बनाये निरोग दिवस – मुख्यमंत्री मनोहर लाल