–भाजपा कार्यलय के बाहर सरकार की शव यात्रा का किया अंतिम संस्कार – नवीन जयहिंद
— युवाओ ने अग्निपथ यात्रा का विरोध करते हुए भाजपा के प्रदेश मुख्यालय पर लगाई दंड बैठक

बंटी शर्मा

रोहतक 18 जून– देश और प्रदेश में भविष्य के अग्निवीरो द्वारा किया जा रहा बवाल बढ़ता जा रहा हैं ओर युवाओ में भाजपा की केंद्र सरकार द्वारा रोष भी बढ़ता जा रहा हैं कही केंद्र की अग्निपथ योजना पूरे देश को ही आग की चपेट में न लेले इससे पहले ही समय रहते सरकार को युवाओ की भावना के अनुरूप कार्य करने का फैसला ले लेना चाहिए

इसी कड़ी में आज रोहतक में आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिंद के नेतृत्व में युवाओ द्वारा भाजपा की केंद्र सरकार के खिलाफ अपना रोष जाहिर करते हुए केंद्र सरकार की शवयात्रा निकाली गई सैकड़ो की संख्या में युवा जयहिंद के नेतृत्व में रोहतक के मान सरोवर पार्क में इक्कठा हुए और हाथों में झंडा लेकर शहर के बीचों बीच शव यात्रा लेकर हुड्डा कॉम्प्लेक्स भाजपा के मुख्यालय पहुँचे विरोध कर रहे युवाओ के हाथ मे गोबर के उपले भी साथ लिए हुए थे और विरोध प्रदर्शन करते हुए हाथ मे तिरंगा झंडा लेकर विरोध किया

भाजपा के रोहतक प्रदेश मुख्यालय पर पहुँचकर युवाओ ने अग्निपथ योजना को रद्द करवाने के विरोध स्वरूप भाजपा मुख्यालय पर दंड बैठक भी लगाई जयहिंद ने शव यात्रा की सभी क्रियाएं पूर्ण की ओर अपना रोष जताया ओर शव यात्रा का अंतिम संस्कार किया विरोध करने का युवाओ का दंड बैठक लगाने का तरीका देख रही जनता को भी बहुत पसंद आया

नवीन जयहिंद ने बताया कि सरकार चाहती हैं कि किसी तरीके से युवा कानून आपने हाथ मे ले और उन्हें कानून के शिकंजे में लेले लेकिन युवाओ का अग्निपथ योजना को रद्द करने का तरीका जनता को भी अच्छा लगा जयहिंद ने बताया कि अग्निपथ योजना कोरी बकवास योजना हैं जो युवाओ के भविष्य को बर्बाद करके रख देगी सरकार कहती हैं कि युवाओं को अग्निपथ योजना पर बरगलाया जा रहा हैं लेकिन युवाओ के विरोध करने की कुछ वजह हैं जिनमे एयर मैन की भर्ती को रद्द करना, आर्मी की रुकी हुई लिखित परीक्षा कराने की मांग करने के साथ साथ उम्र में दो साल की छूट का पूरा फायदा नही मिलना ओर सबसे बड़ी शंका युवाओ को 4 साल बाद के भविष्य की हैं जिसमे युवाओ को चिंता में डाल रखा हैं कि 4 साल बाद उनके भविष्य पर प्रश्नचिन्ह लग जाएगा

जयहिंद ने बताया कि अग्निपथ योजना युवाओ के भविष्य के साथ खिलवाड़ हैं और जब तक केंद्र सरकार इस फैसले को वापिस नही लेती विरोध जारी रहेगा युवाओ के भविष्य के साथ किसी भी तरीके से खिलवाड़ नही होने दिया जाएगा क्योकि एक युवा जब फ़ौज में भर्ती होगा तो एक साधारण इंसान होगा लेकिन जब 4 साल बाद फ़ौज से वापिस आकर कोई काम नही मिलेगा तो वो अग्निवीर शूटर ओर गैंगस्टर बन जायेगा ओर अपराध की तरफ अग्रसर हो जाएगा इससे उसका जीवन बर्बाद हो जाएगा जयहिंद ने सरकार से इस योजना को वापिस लेने की बात कही और फ़ौज के अधिकारियों को साथ लेकर विचार विमर्श करने की बात कही क्योकि इस योजना को बनाने वाले रात को देर तक शराब पीते हैं और फिर सुबह उठकर योजना लागू कर देते हैं जनता इसे बिल्कुल बर्दाश्त नही करेगी

error: Content is protected !!