अग्निपथ योजना युवाओं के साथ एक छलावा हैं:-दीपक भोला । शांतिपूर्वक और अहिंसक आंदोलन को राह पर चलते हुए मिलेगी जीत, आंदोलनकारी युवा संयम रखे यूथ फॉर स्वराज देशभर में इस योजना के खिलाफ़ चल रहे शांतिपूर्ण प्रदर्शन का समर्थन करता हैं। साथ ही आम जनता से अपील करता है कि देश की सुरक्षा से खिलवाड़ करने वाली युवा विरोधी इस सरकार के खिलाफ चल रहे आंदोलन में युवाओं का साथ दे। यमुनानगर, 17 जून 2022 – जिला सचिव दीपक भोला ने बताया कि यूथ फॉर स्वराज शुरू से ही सरकार से सुरक्षित रोजगार की मांग करता रहा है लेकिन सरकार यह भर्ती मात्र 4 साल के लिए कर रही है। जिनमे से मात्र 1 चौथाई का सेवाकाल आगे बढ़ाया जाएगा और 75% को बाहर का रास्ता दिखाया जायेगा। ऐसे में अस्थाई रोजगार देकर सरकार युवाओं को बेरोजगारी के मुंह में धकेल रही हैं। हालाकि सरकार कहती है की राज्य सरकारें अपने यहां पुलिस आदि की भर्ती में इन युवाओं को प्राथमिकता देंगी, लेकिन राज्य सरकारों का रिकार्ड दर्शाता है कि वर्षो तक भर्ती नही निकलती, निकलती है तो परीक्षा का परिणाम नही आता, युवाओं की वर्षों तक नियुक्ति नहीं होती । जिला अध्यक्ष गौरव शर्मा ने कहा कि ये सवाल राष्ट्रीय सुरक्षा का भी है। कई सेना से सेवनिवर्त अधिकारी बताते है कि 10 साल के अनुभव के बाद एक जवान युद्ध में खुद को लड़ने लायक बना पाता है। अगर भर्ती मात्र 4 साल के लिए होगी तो यह राष्ट्रीय सुरक्षा से खिलवाड़ होगा। वही, सेना में कुछ भर्ती अपने अंतिम पड़ाव जैसे डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन पर है, इस फैसले के आने के बाद उन सभी भर्ती पर रोक लगा दी है। ऐसे में वह युवा जो सालो से नौकरी का सपना देख रहा था और आने वाले महीने में उसके सपनो पूरे होने वाले थे वह अपने आप को ठगा हुआ सा महसूस कर रहा हैं। यूथ फॉर स्वराज आंदोलनकारी युवाओं से अहिंसक आंदोलन का आह्वान करता है। और सरकार के फैसले का पुरजोर विरोध करता हैं। Post navigation यमुना नहर में बहे 6 युवक…. यमुनानगर में नहाने गए युवकों ने एक गैंग के हमले से डर कर लगाई छलांग; रेस्क्यू जारी……. देश की आजादी से लेकर देश में लगी एमरजैंसी तक पत्रकारों ने हमेशा देश के लिए एक अहम योगदान दिया : कंवर पाल गुज्जर