–रोहतक सांसद अरविंद शर्मा को भी फरसा उठाने की दी नसिहत

रोहतक–नवीन जयहिंद ने रोहतक के सांसद अरविंद शर्मा को मुख्यमंत्री के समारोह में अपमानित करने पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की ओर जयहिंद ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को कंस की संज्ञा दे डाली

जयहिंद ने कहा कि मुख्यमंत्री मुख्य अतिथि तो उस संत के समारोह में उपस्थित थे जिनके दोहे समाज मे प्रचलित हैं- ना काहू से दोस्ती ,ना काहू से बैर |

लेकिन मुख्यमंत्री ने अपना कंस रूप दिखाते हुए समाज की 36 बिरादरी द्वारा चुने हुए उन्ही के पार्टी के सांसद का अपमान करना बड़ा शर्मनाक कार्य हैं

जयहिंद ने सांसद अरविंद शर्मा को अब सरकार के खिलाफ फरसा उठाने की नसियत दी एव फरसे को सरकार की गर्दन पर चलाने की बात कही ओर पद से इस्तीफा देने बारे कहा क्योकि एक सासंद के गृह क्षेत्र में उन्ही को उन्ही की पार्टी के समारोह में ना बुलाना ओर फिर आने पर स्टेज पर कुर्सी भी ना देना इससे बड़ी अपमानित करने की बात क्या होगी

नवीन जयहिंद ने कहा कि मुख्यमंत्री कम से कम आज तो अपना कंस रूपी चहेरा चुप लेते क्योकि आप उस संत महात्मा के समारोह में उपस्थित थे जो संत किसी से भी बैर की भावना नही रखते थे जिनकी नजर में समाज के सभी वर्ग एक समान थे

इसके साथ ही जयहिंद ने मुख्यमंत्री को पाखंडी कह डाला और कहा कि रहने का निवास स्थान तो राजाओं जैसा हैं और नाम कुटीर रखना मुख्यमंत्री का पाखंडवाद कहलाने लायक हैं निवास स्थान का नाम संत कबीर दास के नाम पर रखने मात्र से संत कबीर दास के सपने पूरे नही होंगे इसके साथ साथ संत कबीर दास की नीतियों पर भी चलना होगा तभी वास्तविक रूप से संत कबीर दास का सभी जाति और वर्ग के कल्याण करने का सपना पूरा होगा ऐसे अपनी ही पार्टी के सांसद को अपमानित करने से सिर्फ मुख्यमंत्री का कंस रूपी चहेरा साफ दिखाई देता हैं

error: Content is protected !!