कबीर दास जी की जयंती को लेकर लोगों में भारी उत्साह

कबीर दास जी की जयंती पर रोहतक में राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे मुख्यमंत्री

संत महात्मा किसी समुदाय विशेष के नहीं बल्कि समस्त समाज के लिए पथ प्रदर्शक: मनोहर लाल

कबीर साहेब जी ने दुनिया को मानवता और प्रेम का संदेश दिया: मनोहर लाल

चंडीगढ़, 11 जून- संत शिरोमणि कबीर दास जी की जयंती के उपलक्ष्य में 12 जून, 2022 को रोहतक की नई अनाज मंडी में भव्य राज्य स्तरीय समारोह समारोह आयोजित किया जाएगा। इस समारोह के प्रति लोगों में काफी उत्साह है तथा लोगों को कार्यक्रम के लिए निमंत्रण दिया जा रहा है। सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं तथा सभी समुदायों से आह्वान है कि वे संत शिरोमणी कबीर दास जी की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित किए जा रहे इस समारोह में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। कार्यक्रम सुबह 10 बजे से शुरू होगा, जिसमें मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल मुख्य अतिथि होंगे। कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियॉं पूरी कर ली गई हैं।

मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि संत महात्मा किसी समुदाय विशेष के नहीं बल्कि समस्त समाज के लिए पथ प्रदर्शक होते हैं। संत कबीर जी की वाणी जीवन में आगे बढ़ने की राह दिखलाती है। कबीर साहेब जी ने दुनिया को मानवता और प्रेम का संदेश दिया। उनका दिखाया मार्ग हर पीढ़ी को भाईचारे और सद्भावना के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता रहेगा।

इस कार्यक्रम को लेकर प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक प्रबंध किए गए हैं। संतों के बैठने के लिए भी सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं। इस समारोह में आने वाले लोगों के लिए लंगर और जलपान आदि की व्यवस्था भी की गई है। विभिन्न संस्थाओं व विभागों द्वारा भी विभिन्न व्यवस्थाएं की गई हैं। समारोह स्थल के नजदीक ही लगभग 6हजार गाड़ियों की पार्किंग की व्यवस्था की गई है। समारोह के लिए संगत द्वारा आउटर बाईपास से आवागमन किया जाएगा ताकि शहर में यातायात बाधित ना हो। समारोह में आने वाली संगत अनाज मंडी के गेट नंबर एक से समारोह स्थल में प्रवेश करेगी।

दरअसल, मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की सोच है कि सभी संत-महापुरुषों की जयंती बड़े स्तर पर आयोजित की जाए। इसी सोच को आगे बढ़ाते हुए प्रदेश सरकार द्वारा ‘संत-महापुरुष विचार सम्मान एवं प्रसार योजना’ शुरू की गई है। इसके जरिए महान विभूतियों की शिक्षाएं पूरे समाज में फैलाई जा रही हैं। संत कबीर दास जी के अलावा महर्षि कश्यप, महर्षि वाल्मीकि, डॉ. भीमराव अम्बेडकर और गुरु रविदास जी आदि की जयंती को भी राज्य स्तर पर मनाया जाता है।

error: Content is protected !!