ये राज्यसभा चुनाव परिणाम तय करेंगें की जीत नैतिकता की हुई या अनैतिकता की 9/6/2022 :- ‘ होनें वाले राज्यसभा के चुनाव हरियाणा राजनीति की शुचिता अथवा भ्रष्ट राजनीति की दशा व दिशा तय करेंगें, क्योंकि बीजेपी इस चुनाव को विधायकों की खरीद फरोख्त के दम पर जितना चाहती है।’ उक्त बातें महिला कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री सुनीता वर्मा ने प्रेस के नाम जारी विज्ञप्ति में कही। उन्होनें बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा की जो ये बोलते थे की हमारे शेर विधायक खुले घूम रहे हैं उन बड़बोलों को भी अपने शेरों को बाड़ेबंदी में रखना पड़ गया जो ये दर्शाता है की उनकी हालात पतली है और कांग्रेस का उम्मीदवार अजय माकन जीत रहा है। वर्मा ने कहा कि राज्यसभा उम्मीदवारों की जीत के लिए जरुरी वोटों के आँकड़े स्पष्ट दर्शाते हैं की लोकतंत्र को लुटने व खत्म करने की साजिश रच रही बीजेपी इस चुनाव को खरीद फरोख्त व अनैतिक हथकण्डों से ही जीत सकती है, इसलिए ये चुनाव परिणाम तय करेंगें की ये नैतिकता की जीत है या अनैतिकता की? उन्होनें कहा कि बीजेपी किसी मुगालते में न रहे क्योंकि कांग्रेस उम्मीदवार अजय माकन जी की जीत सुनिश्चित है जो प्रदेश में कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का भी कद बढायेगी। महिला कांग्रेस नेत्री ने कहा कि बीजेपी द्वारा अपने विधायकों की बाड़ेबन्दी ये कह कर करना की वो उन्हें ऐसा करके वोट डालना सिखायेगी, हास्यास्पद स्थिति दर्शाता है जो वो उनकी इस नासमझी दिखाता है की वो अब भी जनता को और बीजेपी विधायकों को बच्चा समझ रहे हैं। कांग्रेस नेत्री ने कहा कि बीजेपी केवल होर्स ट्रेडिंग का सहारा लेकर व राजनीति शुचिता को ताक पर रखकर इस राज्यसभा चुनाव में अपने समर्थन से निर्दलीय प्रत्याशी कार्तिकेय को जिताने का सपना पाले बैठी है लेकिन निर्दलीय विधायकों व इनेलो को तय करना है कि वे हरियाणा में इस जुमलेबाज, लुटेरी व जनविरोधी इस सरकार के साथ हैं या आमजन तथा हरियाणा के हित में खड़े हैं? उन्होनें कहा कि आज का ये चुनाव भारतीय लोकतंत्र, संविधान व आमजन के अधिकारों की रक्षा के प्रति प्रतिबद्ध कांग्रेस तथा देश में लोकतंत्र, संविधान व मानवाधिकारों को कुचलकर फासीज्म लादने को उतारू भाजपा-जजपा गठबंधन के बीच है। उन्होनें बीजेपी से सवाल किया की क्या वो कार्तिकेय की हार का जिम्मा लेने की हिम्मत दिखायेगी?वर्मा ने राज्यसभा चुनाव में बीजेपी के हालात पर कहा कि, ‘कुछ देर ठहर, दिन का निकलना तय है। वक़्त बदलेगा, ये बदलना तय है। वहीं उन्होनें राज्यसभा के उम्मीदवारों पर भी शायराना अंदाज में बोलते हुए कहा कि ‘कभी किसी को मुकम्मल जहां नही मिलता, कहीं जमीं तो कहीं आसमां नही मिलता। Post navigation ई ऑफिस के माध्यम से कार्यालयों की कार्य प्रणाली में आएगी पारदर्शिता 15 जुलाई से 17 जुलाई तक पार्टी द्वारा सूरजकुंड में राज्य स्तरीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा : धनखड़