मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रशासनिक सचिवों के साथ की उच्च स्तरीय बैठक

बैठक में की गई छ: प्रमुख विभागों की 100 करोड़ रुपये से अधिक की 37 महत्वपूर्ण परियोजनाओं की समीक्षा

मुख्यमंत्री ने प्रशासनिक सचिवों को प्रत्येक परियोजना को समयबद्ध ढंग से करने के दिए निर्देश

चंडीगढ़, 8 जून- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि शहरों के साथ लगते ग्रामीण क्षेत्रों को जाने वाली सडक़ों को जल्द ही फोर लेन का किया जाएगा ताकि उन पर आवागमन और अधिक सुगम हो सके।

मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल आज यहां विभिन्न विभागों की 100 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने 6 विभागों की 8256 करोड़ रुपए की 37परियोजनाओं की विस्तार से समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि अलग से पोर्टल बनाया जाए और बड़े प्रोजेक्टस के पूरे होते ही उन्हें उस पर अपलोड किया जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि शहरों के साथ-साथ गांवों को जाने वाली 10 किलोमीटर तक की सडक़ों को चौड़ा करके फोर लेन की बनाया जाएगा। इसके साथ ही, उन पर स्वागत द्वार बनाए जाएंगे और पौधे भी लगाए जाएंगे जिससे प्रदेश भर में शहरों के चारों ओर एक जैसा सौन्दर्यकरण होने के साथ-साथ बाहरी क्षेत्रों का कायाकल्प भी होगा।

स्मार्ट मीटर योजना को बढ़ावा दिया जाए      

 मुख्यमंत्री ने बिजली निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए  कि बिजली के स्मार्ट मीटर लगाने के कार्य में तेजी लाई जाए।  इस योजना का लाभ नागरिकों को मुहैया करवाने के लिए दी जा रही 5 प्रतिशत की छूट का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जाए। इस योजना के तहत प्रदेश में 10 लाख स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस दिशा में और अधिक सक्रियता से कार्य किया जाए और उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर के फायदों और इन्हें मोबाईल से ही कैसे हैण्डल किया जा सकता हैं, के बारे जानकारी दी जाए।

सडक़ों का विस्तारीकरण       

 बैठक में मुख्यमंत्री को विभागीय अधिकारियों ने अवगत करवाया कि रायमलिकपुर से खरक कोरिडोर का कार्य लगभग पूरा हो चुका है और शीघ्र ही इसे जनता को समर्पित कर दियाा जाएगा। इसके अलावा,एनएच 21ए पिंजौर बाईपास के फोर लेन का कार्य भी पूरा कर लिया गया है। इस पर बनने वाले रेलवे अण्डर ब्रिज का कार्य भी आगामी 6 माह में पूरा कर लिया जाएगा। फरीदाबाद- ग्रेटर नोएडा सडक़ मार्ग पर बनने वाले ब्रिज का कार्य अगस्त माह के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा तथा सडक़ मार्ग के लिए शीघ्र ही टैण्डर की अनुमति प्रदान कर दी जाएगी। महेन्द्रगढ नारनौल रोड़ को फोर लेन बनाने का कार्य भी जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। इस रोड़ पर महेन्द्रगढ में अतिरिक्त दो लेन का पुल भी बनाया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने हिसार में एनएच 09 से एनएच 52 को जोडऩे वाले मिर्जापुर रोड़ के लिए शीघ्र ही भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सडक़, ड्रेन, आदि कार्यों के लिए एनएच की तर्ज पर भूमि का अधिग्रहण किया जाए ताकि कार्य में कोई बाधा न आए।

हिसार एयरपोर्ट का होगा विस्तारीकरण       

 बैठक में बताया गया कि हिसार एयर पोर्ट का कार्य जुलाई माह के अन्त तक पूरा कर लिया जाएगा। एयरपोर्ट के दूसरे चरण में 185 करोड़ रुपए की लागत से रनवे, चारदिवारी, कार्गो एपर्ण, ब्लास्ट पेड,आईसोलेशन बे जैसे अतिरिक्त कार्यों के लिए अनुमति मिलते ही पूरा कर लिया जाएगा। उन्हें बताया गया कि अंतरराष्ट्रीय स्तर का एयरपोर्ट जल्द ही तैयार हो जाएगा।

हर जिले में बनेगा मेडिकल कालेज        

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की हर जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने की योजना है। कई जिलों में मेडिकल कॉलेज बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन मेडिकल कॉलेजों का निर्माण कार्य पूरा होते ही एमबीबीएस के लिए 3000 छात्रों के दाखिले किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जीन्द में बनने वाले मेडिकल कॉलेज के अकादमी भवन का निर्माण कार्य पूरा होने से पहले ओपीडी शुरू की जानी चाहिए।

अम्बाला का वार मेमोरियल जल्द ही होगा पूरा

मुख्यमंत्री ने कहा कि अम्बाला में बनने वाले वार मेमोरियल का निर्माण कार्य जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। पर्यटकों के लिए बाई लॉज बनाए जा रहे है। चार फेस में वार मेमोरियल को आसानी से देखा जा सकेगा। इसके लिए कमेटी का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि वार मेमोरियल में 1857 की क्रांति से लेकर आधुनिक हरियाणा तक की झलक दर्शकों को देखने को मिलेगी।

गुरुग्राम में बनाया जा रहा टॉवर ऑफ जस्टिस

मुख्यमंत्री ने समीक्षा करते हुए बताया कि गुरुग्राम में 133 करोड़ रुपये की लागत से नया न्यायिक परिसर बनाया जा रहा है। इस आधुनिक स्तर के टॉवर ऑफ जस्टिस को दिसम्बर माह तक पूरा कर लिया जाएगा। इसके अलावा, पुलिस हाउसिंग विभाग द्वारा 576 मल्टीस्टोरी हाउस बनाए जा रहे हैं। इन्हें भी जुलाई माह तक पूरा कर लिया जाएगा।

प्रदेश के सभी थानों व चौकियों में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे       

 मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश के 381 थानों व सभी पुलिस चौकियों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इसके लिए पुलिस विभाग द्वारा कार्यवाई पूरी की जा रही है। सीसीटीवी कैमरे लगने से पुलिस थानों की कार्यप्रणाली में में और अधिक पारदर्शिता आएगी।        

 बैठक में मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव श्री डी एस ढेसी, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के  अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री पी के दास, वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री टी वी एस एन प्रसाद, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री वी उमाशंकर, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव-1 डॉ अमित कुमार अग्रवाल, मुख्यमंत्री की अतिरिक्त प्रधान सचिव-2 श्रीमती आशिमा बराड सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

You May Have Missed

error: Content is protected !!