रोहतक कैश वैन लूटकांड ….. 2.62 करोड़ के लुटेरों पर घोषित होगा 10 लाख का इनाम

रोहतक, 7 जून – रोहतक। जिले की अब तक की सबसे बड़ी 2 करोड़ 62 लाख की लूट की वारदात का दो माह बाद भी सुराग नहीं है। पुलिस ने तीसरी बार सीसीटीवी कैमरे में कैद लुटेरों पर तीसरी बार इनाम की राशि बढ़ाने का निर्णय लिया है। इनाम की राशि पांच से 10 लाख करने के लिए एसपी ने मुख्यालय पत्र लिखा है। ताकि लुटेरों को दबोचा जा सके

उदय सिंह मीना एसपी रोहतक के अनुसार

आठ अप्रैल को सेक्टर एक से हुई 2.62 करोड़ रुपये की लूट के आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की टीमें निरंतर प्रयास कर रही हैं, लेकिन अभी कामयाबी नहीं मिली है। ऐसे में आरोपियों पर इनाम की राशि पांच लाख से 10 लाख करने के लिए मुख्यालय पत्र लिखा गया है। जो व्यक्ति वारदात को लेकर सूचना देगा, उसकी पहचान गुप्त रखी जाएगी।

You May Have Missed

error: Content is protected !!