वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक कुरुक्षेत्र 4 जून : आज इनेलो नेत्री तनूजा कुरुक्षेत्र ने जगह जगह विधायक सुधा से उन्ही की फ्लेक्स (सात साल बेमिसाल) के सामने फ्लेक्स लगाकर सवाल पूछे। परन्तु सवालो का जवाब तो नहीं मिल पाया लेकिन नगरपालिका कर्मचारियों को फ्लेक्स हटाने की ड्यूटी दी गई जिसमे केवल मेरे ही फ्लेक्स हटाए गए। गौरतलब है की नगरपालिका की एक कचरा उठाने वाली एक बिना नंबर की गाडी जिसमे दो व्यक्ति मुँह ढक कर इस कार्य को करते नज़र आये ओर रोकने पर उनका जवाब यही था था हमे ऊपर से आदेश है। अगर इसी तरह के आदेश शहर की सफाई के दे दिए जाते तो ये फ्लेक्स की मुझे लगवाने की जरूरत न पड़ती और न ही इन्हे हटाने के लिए इतनी सुबह – सुबह भाग दौड़ करने की जरूरत रहती। शहर की सच्चाई बयान करते हुए ये फ्लेक्स लगवाए गए थे यदि, “आप जी ने काम किया होता तो साहब ये जनता ही इन्ही फ्लेक्स को हटा देती ” कुरुक्षेत्र की कथा पड़ते हुए तनूजा कुरुक्षेत्र ने कहा की, ” भ्रष्टाचार ने किया कमाल कैसे कह दिया बेमिसाल ?सड़कों का हो गया बुरा हाल फिर भी कह रहे बेमिसाल।गलियां चौराहे पानी से मालामाल,क्या अब भी कहेंगे बेमिसाल ?कोई काम नहीं होता बिन दलाल,हमें तो देखते हो गए कई साल,क्या अब भी कह रहे हो बेमिसाल ?चारो तरफ गंदगी का अंबार,कैसे कहा 7 साल बेमिसाल ?समस्याओं की लंबी कतार,फिर भी कह रहे बेमिसाल।कोई काम समय पर नहीं पूरा , हर काम रह गया अधूरा।हां सच में था हमारा थानेसर बेमिसाल,सब जनता मांगे हिसाब,देना होगा हर सवाल का जवाब,बताओ किसके थे 7 साल बेमिसाल ??? Post navigation रोङवेज एकता युनियन की बैठक, कुरूक्षेत्रा में सम्पन्न हुई : दोदवा कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की प्रो. बिन्दु शर्मा को हिमाचल गत्ता पैकेजिंग उद्योग संघ ने दिया अवार्ड ऑफ ऑनर….