चंडीगढ़. हरियाणा नगर परिषद चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी यानी भाजपा के अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश चुनाव समिति ने आगामी नगर परिषद चुनाव 2022 के लिए 14 नामों की लिस्ट जारी की है, जिसमें 9 सीटों पर महिला उम्मीदवारों को टिकट दिया है. बीजेपी-जेजेपी ने नगर निकाय चुनाव मिलकर लड़ने का फैसला किया है.

बताया जा रहा है कि बीजेपी-जेजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने विचार-विमर्श कर ये फैसला लिया है. 4 नगरपरिषदों में जेजेपी और 14 नगरपरिषदों में बीजेपी चुनाव लड़ेगी. टोहाना, नरवाना, मंडी डबवाली और नूंह नगरपरिषद जेजेपी के हिस्से में आये हैं. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि निकाय चुनाव मिलकर लड़ेंगे. 14 नगर परिषद सीटों पर बीजेपी, 4 पर जेजेपी लड़ेगी. जेजेपी- नरवाना, टोहाना, डबवाली और नूंह में चुनाव लड़ेगी.

जानें कौन कहां से लड़ेगा, 14 में से 9 महिला उम्मीदवार
कालका : श्री कृष्ण लाम्बा
कैथल: श्रीमति सुरभि गर्ग
गोहाना: श्रीमति रजनी विरमानी
जिंद: श्रीमति अनुराधा सैनी
फतेहाबाद: राजेन्द्र खींची
हांसी: श्रीमति मीनू सेठी
दादरी: बखशी सैनी
भिवानी: श्रीमति प्रीति मान
बहादुरगढ़: श्रीमति सरोजबाला राठी
झज्जर: जिले सिंह सैनी
नारनौल: श्री​मति संगीता यादव
सोहना: श्रीमति अंजू देवी
होडल: श्रीमति राखी
पलवल: डॉ. यशपाल

error: Content is protected !!