चंडीगढ़. हरियाणा नगर परिषद चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी यानी भाजपा के अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश चुनाव समिति ने आगामी नगर परिषद चुनाव 2022 के लिए 14 नामों की लिस्ट जारी की है, जिसमें 9 सीटों पर महिला उम्मीदवारों को टिकट दिया है. बीजेपी-जेजेपी ने नगर निकाय चुनाव मिलकर लड़ने का फैसला किया है. बताया जा रहा है कि बीजेपी-जेजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने विचार-विमर्श कर ये फैसला लिया है. 4 नगरपरिषदों में जेजेपी और 14 नगरपरिषदों में बीजेपी चुनाव लड़ेगी. टोहाना, नरवाना, मंडी डबवाली और नूंह नगरपरिषद जेजेपी के हिस्से में आये हैं. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि निकाय चुनाव मिलकर लड़ेंगे. 14 नगर परिषद सीटों पर बीजेपी, 4 पर जेजेपी लड़ेगी. जेजेपी- नरवाना, टोहाना, डबवाली और नूंह में चुनाव लड़ेगी. जानें कौन कहां से लड़ेगा, 14 में से 9 महिला उम्मीदवारकालका : श्री कृष्ण लाम्बाकैथल: श्रीमति सुरभि गर्गगोहाना: श्रीमति रजनी विरमानीजिंद: श्रीमति अनुराधा सैनीफतेहाबाद: राजेन्द्र खींचीहांसी: श्रीमति मीनू सेठीदादरी: बखशी सैनीभिवानी: श्रीमति प्रीति मानबहादुरगढ़: श्रीमति सरोजबाला राठीझज्जर: जिले सिंह सैनीनारनौल: श्रीमति संगीता यादवसोहना: श्रीमति अंजू देवीहोडल: श्रीमति राखीपलवल: डॉ. यशपाल Post navigation गृह मंत्री श्री अमित शाह शनिवार को करेंगे खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 का शुभारंभ सीएचजेयू प्रतिनिधिमंडल ने पत्रकारों की मांगों बारे स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता से की मुलाकात, सौंपा ज्ञापन