सांसद अरविंद शर्मा का मुख्यमंत्री पर फिर निशाना …..

भाजपा सांसद बोले- सीएम मुझे पार्टी का हिस्सा नहीं मानते
मेरा सिस्टम होता तो 2 घंटे में केस निपटा देता

पानीपत – भाजपा के लोकसभा सांसद अरविंद शर्मा ने एक बार फिर पहरावर गांव की जमीन ब्राह्मण समाज को देने की मांग उठाई है।

रविवार को पानीपत पहुंचे भाजपा सांसद ने कहा कि रोहतक के पहरावर गांव की जमीन उनके समाज की है और सरकार को इसे देना चाहिए। जब अरविंद शर्मा से पूछा गया कि क्या वे खुद को अगले सीएम के तौर पर देख रहे हैं? क्या वे सीएम बनने की तैयारियों में लगे हैं? तो वह मुस्कुराकर आगे बढ़ गए।

इससे पहले भाजपा सांसद अरविंद शर्मा ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल के उस बयान का जवाब भी दिया जिसमें मुख्यमंत्री ने कहा था कि अगर अरविंद शर्मा सरकार का हिस्सा होते तो उन्हें पता लगता कि इस काम में कितना समय लगता है? अरविंद शर्मा ने कहा, ‘मैं खुद को सरकार का हिस्सा मानता हूं। अगर मुख्यमंत्री नहीं मानते तो मैं कहता हूं कि अगर सरकार में मेरा सिस्टम होता तो मैं दो घंटे के अंदर इस जमीन के विवाद को निपटा देता। सिर्फ इसी जमीन का नहीं, ब्लकि किसी भी संस्था या समाज की समस्या होती तो सभी को दूर कर देता।’

You May Have Missed

error: Content is protected !!