गुरुग्राम की दुर्दशा पर मुख्यमंत्री कर रहे हैं प्रगति रैली। गुरुग्राम में मुख्यमंत्री द्वारा पहले से की हुई घोषणाएँ भी नहीं हुई है पूरी। गुरुग्राम में पहले से की हुई घोषणाओं को पूरा करें मुख्यमंत्री। गुरुग्राम, 29 मई 2022 – संयुक्त किसान मोर्चा गुरुग्राम के अध्यक्ष एवं जिला बार एसोसिएशन गुरुग्राम के पूर्व प्रधान चौधरी संतोख सिंह ने गुरुग्राम में राजीव चौक के नज़दीक एक छोटी सी पार्किंग में हरियाणा के मुख्यमंत्री की होने वाली हरियाणा प्रगति रैली पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि गुरुग्राम में पिछले आठ वर्षों में कोई प्रगति नहीं हुई है।मुख्यमंत्री ने पिछले आठ वर्षों में गुरुग्राम में केवल अपने ठहरने के लिए फ़ाइव स्टार पीडब्लूडी रेस्ट हाउस तथा अपनी पार्टी के लिए सैकड़ों करोड़ का कार्यालय बनवाया है तथा जनता के लिए कुछ नहीं किया।उन्होंने कहा कि गुरुग्राम में पिछले आठ वर्षों में प्रगति नहीं दुर्गति हुई है ओर मुख्यमंत्री गुरुग्राम की दुर्दशा पर प्रगति रैली कर रहे हैं। हरियाणा प्रदेश में सबसे अधिक राजस्व देने वाले गुरुग्राम में स्वास्थ्य,सड़क,शिक्षा,पार्किंग,सफ़ाई व्यवस्था तथा यातायात का बुरा हाल है। मुख्यमंत्री ने बड़े जोर शोर से गुरुग्राम में सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज,1400 एकड़ में औद्योगिक क्षेत्र विकसित करना,फ़िल्म सिटी का निर्माण करना,फूल मंडी का निर्माण,खेडकीदोला टोल प्लाज़ा हटाना,बस अड्डे का निर्माण करना तथा अन्य कई बड़ी घोषणाएँ की थी तथा विकास के बड़े बड़े दावे किए गए थे,लेकिन अभी तक किसी भी योजना पर सरकार काम भी शुरू न करवा सकी है। मुख्यमंत्री द्वारा गुरुग्राम के लिए की गई घोषणाएँ तथा विकास के दावे खोखले साबित हुए हैं।गुरुग्राम में एक ही सरकारी अस्पताल था,उसको भी तोड़ दिया गया है।मुख्यमंत्री ने सरकारी अस्पताल के पुनर्निर्माण की कई बार घोषणाएँ की लेकिन सरकार आज तक सरकारी अस्पताल के निर्माण में एक ईट भी ना लगा पाई और आम जनता को प्राइवेट अस्पतालों में लुटने के लिए छोड़ दिया।कोरोना की दूसरी लहर में गुरुग्राम का जो बुरा हाल हुआ वह पूरी दुनिया ने देखा।गुरुग्राम में मरीज़ों को ना तो अस्पतालों में बेड मिले और ना ही ऑक्सीजन मिली। एक प्राइवेट अस्पताल में तो ऑक्सीजन की कमी से मरीज़ मर गए और अस्पताल के सभी कर्मचारी अस्पताल छोड़कर भाग गए थे।उस दौरान प्राइवेट अस्पतालों ने गुरुग्राम की जनता को जमकर लूटा।ऐसा लगता है गुरुग्राम में सरकार ने मेडिकल माफ़िया के सामने घुटने टेक दिए हैं। एक बारिश में ही पूरे गुरुग्राम में जल भराव हो जाता है।बारिश का पानी तथा सीवर का गंदा पानी दोनों मिलकर गलियों में खड़ा हो जाता है और आम जनता नरक का जीवन जीने को मजबूर है।एक वर्ष पहले बारिश के पानी से जल भराव के कारण लगे महाजाम की गूंज पूरी दुनिया को सुनाई दी थी।गुरुग्राम में सफ़ाई व्यवस्था राम भरोसे है।हर वार्ड में जगह जगह गंदगी के खतते बने हुए हैं,लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है। कोरोना काल में सबसे ज़्यादा नौकरियां गुरुग्राम के युवकों की गई है और देश में बेरोज़गारी दर हरियाणा में सबसे ज़्यादा है,लेकिन सरकार और उसके लिए कुछ नहीं कर रही है गुरुग्राम में नगर निगम तथा अन्य विभागों में फैले भ्रष्टाचार की गूंज पूरे हरियाणा में है,लेकिन मुख्यमंत्री गुरुग्राम में फैले हुए भ्रष्टाचार पर कोई लगाम नहीं लगा पाए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री झूठा प्रचार छोड़कर अपनी पहले से की हुई घोषणाओं को पूरा करें। Post navigation ‘अब बदलेगा हरियाणा’ महारैली में गुरुग्राम से पहुंचे हजारों लोग बाक्सर खुशी व मुस्कान खेलो इंडिया यूथ में अपने पंच का दिखाएंगी दम