चण्डीगढ, 26 मई:-हरियाणा रोङवेज कर्मचारी एकता युनियन के राज्य प्रधान बलवान सिंह दोदवा ने ब्यान जारी करते हुए बताया कि आज युनियन प्रतिनिधिमंडल की बैठक अतिरिक्त मुख्य सचिव परिवहन श्री नवदीप सिंह विर्क से मिनि सचिवालय चण्डीगढ में सम्पन्न हुई। बैठक एक सौहार्दपूर्ण माहोल में सम्पन्न हुई।

दोदवा ने बताया कि बैठक में 17 मई को निजि संचालको द्वारा सरकारी कर्मचारीयों के साथ की गई मारपीट तथा परिवहन अधिकारियों के नकारात्मक रवैए पर विस्तार से चर्चा हुई। एसीएस साहब ने सभी शिकायतों को बङे ध्यान से सुना तथा विश्वास दिलाया कि किसी भी सूरत में रोङवेज कर्मचारियों के साथ ज्यादती नहीं होने दी जायेगी तथा पुरी रिपोर्ट तलब की जायेगी। अतिरिक्त मुख्य सचिव परिवहन ने यह भी आश्वासन दिया कि रिपोर्ट आने के बाद दोबारा से बैठक बुलाई जायेगी तथा दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा।

दोदवा ने बताया कि अतिरिक्त मुख्य सचिव परिवहन व परिवहन मन्त्री जी ने दिये गए आश्वासन के तहत चक्का जाम को स्थगित करने की अपील की जिसको युनियन ने स्वीकार कर लिया। अतः कल पंचकूला डिपो में होने वाले चक्का जाम को आगामी बैठक तक के लिए स्थगित किया जाता है। आज की बैठक में चन्द्रभान सोलंकी,राजकुमार, नायब सिंह, निर्मल सिंह, धन सिंह, विनोद कुमार व महिपाल आदि नेताओं ने हिस्सा लिया।

error: Content is protected !!