अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों को लेकर जिला परिषद् की मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनु श्योकंद ने ली अधिकारियों की बैठक

-योग हमारी पुरानी पद्धति -अनु श्योकंद
-जिला और विधानसभा स्तर पर आयोजित होंगे कार्यक्रम

गुरूग्राम, 25 मई। जिला परिषद् की मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनु श्योकंद ने आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि योग हमारी पुरानी पद्धति है। पिछले कुछ वर्षों में योग के कारण दुनिया में भारत की ख्याति और अधिक बड़ी है। भारत की इस पद्धति को दुनिया ने अपनाया है। ऐसे में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर सभी की भागीदारी होनी चाहिए।

यह बैठक श्रीमति श्योकंद ने सिविल लाइन्स स्थित अपने कार्यालय में ली। उन्होंने बताया कि राज्य के सभी जिला तथा सभी विधानसभा क्षेत्रों में आयुष विभाग की ओर से यह कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। जिला के सभी अधिकारी इस कार्यक्रम के लिए पूरी जिम्मेदारी व उत्साह के साथ तैयारियां शुरू कर दें। उन्होंने बताया कि इसके लिए विभाग द्वारा प्रशिक्षण संबंधी सभी शेड्यूल जारी कर दिया गया है उसी के अनुसार तैयारियां शुरू की जाए। उन्होंने बैठक में उपस्थित अधिकारियों से कहा कि वे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों को समय रहते पूरा कर लें और इसे सुचारू रूप से करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी कहा कि संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मचारी समय रहते अपनी ड्यूटी समझ लें ताकि बाद में आयोजन के दौरान परेशानी ना हो।

यह रहेगा कार्यक्रम
उन्होंने बताया कि 28 से 30 मई तक तीन दिवसीय प्रशिक्षण में सभी स्टेडियम / व्यायामशालाओं व अन्य उपयुक्त स्थानों में लेक्चरर शारीरिक शिक्षा व पीटीआई व डीपीआई को प्रशिक्षण सम्बन्धित जिले की योग समितियों के योग शिक्षक , खेल विभाग के योग प्रशिक्षक एंव आयुष विभाग के योग विशेषज्ञों द्वारा दिया जाएगा।

1 से 3 जून – तीन दिवसीय प्रशिक्षण में जिले के सभी स्कूलों में सम्बन्धित जिले की योग समितियों के योग शिक्षकों , लेक्चरर शारीरिक शिक्षा , पीटीआई व डीपीई खेल विभाग के योगा ट्रेनर्स, पुलिस विभाग के प्रशिक्षित योग प्रशिक्षक एंव आयुष विभाग के योग विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा ।

9 से 11 जून – तीन दिवसीय प्रशिक्षण में जिला तथा विधानसभा क्षेत्र के प्रशासनिक अधिकारी , अन्य सभी विभागों के अधिकारी / कर्मचारी , सरंपच पंच अन्य निर्वाचित सदस्य पुलिस विभाग के अधिकारी / कर्मचारी , एनसीसी कैडेट , स्काउट कैडेट एंव इच्छुक जन साधारण को प्रशिक्षण सम्बन्धित जिले की योग समितियों के योग शिक्षकों , लेक्चरर शारीरिक शिक्षा , पीटीआई व डीपीआई खेल विभाग के योग ट्रेनर , पुलिस विभाग के प्रशिक्षित योग प्रशिक्षक एंव आयुष विभाग के योग विशेषज्ञों द्वारा स्टेडियम / खेल मैदान / व्यायामशाला या अन्य उपयुक्त स्थान पर दिया जाएगा।

13 से 15 जून तक तीन दिवसीय प्रशिक्षण में जिला स्तर पर माननीय मंत्रीगण , सांसद , विधायक , प्रशासनिक अधिकारी , अन्य सभी विभागों के अधिकारी / कर्मचारी निर्वाचित सदस्य पुलिस विभाग के अधिकारी / कर्मचारी एनसीसी कैडेट , स्काउट कैडेट , नेहरू युवा केन्द्र स्टाफ एंव इच्छुक जन साधारण को प्रशिक्षण सम्बन्धित जिले की योग समितियों के योग शिक्षकों द्वारा जिलास्तरीय स्टेडियम में दिया जाएगा।

20 जून को प्रातः 7 से 8.बजे तक इन कार्यक्रम की पायलट रिहर्सल होगी और जिला स्तर पर जिला प्रशासन द्वारा योगा- मैराथन का आयोजन किया जाएगा। इसमें स्कूल कालेज , गुरुकूल विश्वविद्यालय , जन आधारण , योग संस्थान , पुलिस पर्सनल , एनसीसी कैडेट एनएसएस नेहरू युवा केन्द्र , स्काउटस और गाईडस हिस्सा लेंगें । स्कूली बच्चे अपने हाथ में योगा स्लोगन के बैनर / तख्ती लेकर चलेंगें। योगा मैराथन आयेजन के लिए मार्ग जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित किया जाएगा।

21 जून 2022 को प्रातः 7 से 8 बजे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन सभी जिलों में जिला स्तर तथा विधानसभा क्षेत्र पर किया जाएगा। इसमें सभी जिला के उपायुक्त एवं जिला आयुर्वेद अधिकारी कार्यक्रम के संयोजक होगें और सम्बन्धित जिले की योग समितियों के जिला प्रभारी सह – संयोजक के रूप में सहयोग देंगें।

Previous post

गुरूजल परियोजना के तहत जिला में 6 तालाबों के जीर्णोद्धार का काम पूरा 10 अन्य तालाबों के जीर्णाेद्धार का काम हुआ शुरू

Next post

हरियाणा कांग्रेस ने किया कांग्रेस सेवा दल की आजादी गौरव यात्रा का जोरदार स्वागत

You May Have Missed

error: Content is protected !!