नई दिल्ली , 24-05-2022 – कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेस वे( वेस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे) के समानान्तर निर्मित होने वाले 121.742 किलोमीटर लंबे हरियाणा ऑर्बिटल रेल काॅरिडोर(HORC) में निर्मित होने वाली 4.69 किलोमीटर लंबी हरियाणा ऑर्बिटल रेल काॅरिडोर सुरंग के निर्माण की दिशा में हरियाणा रेल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने सुरंग निर्माण क्षेत्र की कंपनियों के साथ मंत्रणा की। नई दिल्ली में हरियाणा भवन में हुई बैठक में सुरंग निर्माण क्षेत्र की लगभग 20 कपनियों के प्रतिनिधियों के साथ हरियाणा रेल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने गहन मंत्रणा की। हरियाणा इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने सुरंग निर्माण की नवीनतम तकनीकों व कार्यविधियों पर सुरंग निर्माण कंपनियों के साथ गहन विचार-विमर्श किया। सुरंग निर्माण कार्य में सामान्यतया आने वाले चुनौतियों के संदर्भ में भी कंपनियों के साथ विचार-विमर्श हुआ। हरियाणा रेल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक श्री राजेश अग्रवाल का कहना है कि निविदा प्रक्रिया पूर्ण होने के उपरांत 30 माह की समयावधि में हरियाणा ऑर्बिटल रेल काॅरिडोर सुरंग का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि हरियाणा के नूंह जिला क्षेत्र में 4.69 किलोमीटर लंबी हरियाणा ऑर्बिटल रेल काॅरिडोर सुरंग (HORC Tunnel) का निर्माण किया जाना है। बैठक में हरियाणा रेल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड के अतिरिक्त सहायक श्री महेंद्र मील भी मौजूद रहे।बैठक में दिल्ली मैट्टो रेल कार्पोरेशन लिमिटेड के पूर्व प्रबंध निदेशक व टनल एसोसिएशन आफ इंडिया के अध्यक्ष तथा हरियाणा ऑर्बिटल रेल काॅरिडोर के प्रधान विशेषज्ञ श्री मंगू सिंह भी मौजूद रहे। Post navigation राज्य स्तरीय समारोह में महर्षि कश्यपमय हुआ पूरा करनाल रिटर्निंग ऑफिसर श्री आर.के. नांदल ने आज राज्य सभा की दो रिक्त सीटों को भरने के लिए चुनाव कार्यक्रम जारी