चण्डीगढ, 24मई:-हरियाणा रोङवेज कर्मचारी एकता युनियन के राज्य प्रधान बलवान सिंह दोदवा ने आरोप लगाया है कि निजि संचालको के कहने पर परिवहन के उच्च अधिकारियों ने मेरा तबादला पंचकूला से हिसार का किया है,क्योंकि जबसे मेरा तबादला आईएसबीटी- दिल्ली से पंचकुला आगार में हुआ है तबसे मैं प्राइवेट ट्रांसपोर्टरों द्वारा बरती जा रही अनियमताओं का विरोध कर रहा था जो निजि संचालको को रास नहीं आ रहा था तथा मैं कांटे की तरह उनकी आंखो में खटक रहा था। दोदवा ने बताया कि विश्वसनीय सूत्रों से पता चला है कि कुछ चापलूस किस्म के लोग परिवहन के उच्च अधिकारियों और निजि संचालको के बीच दलाली का काम कर रहे हैं जो सुबह से लेकर शाम तक मुख्यालय के चक्कर लगाते रहते हैं तथा नाश्ते से लेकर डिनर तक परिवहन के उच्च अधिकारियों के साथ करते हैं। इसलिए परिवहन के उच्च अधिकारी उनके इशारे पर नाचते हैं। दोदवा ने बताया कि दलालों के कहने पर ही परिवहन के उच्च अधिकारियों ने पंचकूला डिपो के महाप्रबंधक पर दबाव डालकर मेरी झूठी रिपोर्ट मंगवाई गई जबकि महाप्रबंधक ऐसा नहीं चाहते थे। समय आने पर निजि संचालकों व परिवहन के उच्च अधिकारियों की सांठगांठ तथा बीच में दलाली करने वाले लोगों का प्रमाणों सहित पर्दाफाश करके उच्च स्तरीय जांच करवाई जायेगी ताकि ईमानदारी का ढोल पीटने वाले परिवहन अधिकारियों का पर्दाफाश हो सके। Post navigation आठ पूर्व विधायकों के कांग्रेस में शामिल होने से भाजपा में भारी बौखलाहट : विद्रोही जीवन में आज तक जिन्होंने नहीं बेची सब्ज़ी उन्हें भी मिल गई थी सब्ज़ी मंडी में फड़ : नीरज शर्मा