विनय कुमार सक्सेना बनाए गए दिल्ली के नए उप राज्यपाल

अनिल बैजल के इस्‍तीफा देने के बाद विनय कुमार सक्‍सेना की इस पद पर नियुक्ति की गई है.

दिल्‍ली :  विनय कुमार सक्‍सेना को दिल्‍ली का नया उप राज्‍यपाल नियुक्‍त किया गया है. अनिल बैजल के इस्‍तीफा देने के बाद सक्‍सेना की इस पद पर नियुक्ति की गई है. राष्‍ट्रपति कार्यालय की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है, “भारत के राष्‍ट्रपति को विनय कुमार सक्‍सेना को दिल्‍ली के उप राज्‍यपाल के पद पर नियुक्‍त करते हुए प्रसन्‍नता हो रही है. नियुक्ति उनके पदभार ग्रहण करने की तारीख से प्रभावी मानी जाएगी. “

गौरतलब है कि बैजल ने पिछले सप्‍ताह निजी कारणों से इस्‍तीफा दे दिया था. सेवानिवृत्‍त नौकरशाह बैजल ने नजीब जंग के इस्‍तीफे के बाद दिसंबर 2016 में दिल्‍ली के उप राज्‍यपाल का पद संभाला था. दिल्‍ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के साथ मतभेदों को लेकर भी बैजल का नाम कई मौकों पर चर्चा में रहा था. बैजल का इस्तीफा ऐसे समय में आया था जब तीन नगर निगमों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है और केंद्र ने तीन निगमों के एकीकरण के लिए अधिसूचना जारी की है जिसके बाद चुनाव होंगे. गौरललब है कि दिल्ली में तीन विषय भूमि, सेवाएं और कानून व्यवस्था सीधे उपराज्यपाल के दायरे में आते हैं. 

You May Have Missed

error: Content is protected !!