आउटस्टैंडिंग स्पोर्ट्स पर्सन पॉलिसी के तहत  2  कोच एवं 32 जूनियर कोच के पदों पर नियुक्ति की सूची जारी

पदक लाओ, पद पाओ के कथन को सरकार कर  रही सार्थक -संदीप सिंह

ग्रुप सी में 396 खिलाड़ियों को तीन प्रतिशत कोटे के तहत नौकरियां दी जा चुकी

चंडीगढ़ 22 मई- हरियाणा सरकार की आउटस्टैंडिंग स्पोर्ट्स पर्सन पॉलिसी के तहत खेल विभाग में 2  कोच एवं 32 जूनियर कोच के पदों पर नियुक्ति की सूची जारी की है।

इस संबंध में खेल एवं युवा  मामले राज्य मंत्री सरदार संदीप सिंह ने बताया कि इस पॉलिसी के तहत इन सभी पदों को खेल कोटे से भरने का काम किया गया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा पदक लाओ,पद पाओ के कथन को सार्थक करते हुए खेल विभाग की उत्कृष्ट खिलाड़ी रोजगार नीति के तहत ग्रुप ए, बी, सी और डी के पदों पर सीधी नौकरी दी जा रही है।

खेल राज्य मंत्री सरदार संदीप सिंह ने बताया कि ग्रुप सी में 3 प्रतिशत और डी में 10 प्रतिशत कोटा तय किया गया है। उन्होंने बताया कि पदक लाओ, पद पाओ नीति के तहत बिना परीक्षा या इंटरव्यू के सीधी  नौकरी देने का प्रावधान है। इससे खिलाड़ियों में खेल के प्रति उत्साह बढ़ेगा। इसके अलावा हर जिले में प्रथम श्रेणी का एक पद जिला खेल मैनेजर के नाम से सृजित किया जाएगा। ग्रुप सी में 396 खिलाड़ियों को तीन प्रतिशत कोटे के तहत नौकरियां दी जा चुकी हैं।

खेल मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल का प्रयास है कि खिलाड़ियों को खेल के साथ-साथ रोजगार भी दिया  जाए ताकि वे कड़ी मेहनत करते हुए अपना लक्ष्य हासिल कर सकें। इसी कड़ी में खेल विभाग ने 2 कोच एवं 32 जूनियर कोच पदों पर नियुक्ति पत्र जारी किए हैं।

You May Have Missed

error: Content is protected !!