फरीदाबाद, 21 मई 2022। एनआईटी फरीदाबाद से विधायक नीरज शर्मा ने पत्र के माध्यम से गांव पहरावर की जमीन गौड ब्राहम्ण संस्था वापिस दिए जाने के लिए अनुरोध किया है।

विधायक नीरज शर्मा का कहना है कि गौड ब्राहम्ण संस्था को गांव पहरावर की भूमि पंचायत द्धारा दान में दी गई थी, जिसपर सरकार ने कब्जा किया हुआ है उसका कब्जा गौड ब्राहम्ण संस्था को तुंरत वापिस दिलवाया जाए ताकि 36 बिरादरी के बच्चों की शिक्षा के लिए स्कूल एंव कालेंज शिक्षाण संस्थान बनाए जा सके। जब किसी समाजिक /धामिक सस्थ्ंाा को कोई भूमि दान में दी जाए तो उसको वापिस लेना उचित नही है, क्योकि यह एक समाजसेवी संस्था है तथा शिक्षा को बढावा देने के लिए प्रयासरत है। सरकार इस मामले पर पुनविचार करके भूमि गौड ब्राहम्ण संस्था को तुंरत वापिस दी जांए ताकि यह संस्था शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य कर सके।

विधायक नीरज शर्मा का कहना था कि बार-2 बीजेपी सरकार द्धारा एक जाति विशेष के साथ भेदभाव किया जा रहा है जबकि ब्राहम्ण समाज ने बीजेपी सरकार का बहुत साथ दिया लेकिन यह सरकार ब्राहम्ण विरोधी है।

error: Content is protected !!