कब्जा से 224 बोतलें (इम्पोर्टेड शराब) अवैध शराब, वारदात में प्रयोग की जाने वाले एक कार तथा आर्मी के 02 फर्जी ID कार्ड बरामद।

गुरुग्राम, 13.05.2022 – कल दिनांक 12.05.2022 को निरीक्षक समेर, प्रभारी अपराध शाखा सैक्टर-39, गुरुग्राम की टीम ने गुप्त सूचना पर कार्यवाही करते हुए कृष्णा चौक पालम विहार, गुरुग्राम से गुलशन खन्ना व रवि निवासी गुरुग्राम एवं राठौर आशिषभाई निवासी पंचमहल, गुजरात को शराब से भरी गाड़ी सहित काबू किया।

इनके कब्जा में शराब की बोतलों के बारे में पूछा तो रवि कुमार ने अपने आपको फौजी बताते हुए अपना ID Card दिखाया, जिसकी जाँच करने पर वह आईडेन्टी कार्ड फर्जी पाया गया। इनके कब्जा से 224 बोतल (इम्पोर्टेड शराब) बिना लाइसेंस/परमिट बरामद होने तथा रक्षा मन्त्रालय का फर्जी ID कार्ड मिलने पर इनके खिलाफ थाना पालम विहार, गुरुग्रा में धारा 420, 468, 471 भा.द.स. व एक्साईज एक्ट के तहत अभियोग अंकित किया गया व आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ में ज्ञात हुआ कि गुजरात में शराब बन्द होने के कारण गुलशन खन्ना व राठौर गुरुग्राम में विभिन्न स्थानों से शराब एकत्रित करके रवि कुमार को अहमदाबाद सप्लाई करने के लिए भेज देते है। रास्ते में जब कोई पुलिसवाला इसकी चैंकिग करती तो ये अपने आप को फौजी बताते हुए अपना फर्जी ID कार्ड उन्हें दिखा देता और कहता कि उसका ट्रान्सफर हो गया है। अपना बचाव करने के लिए इसने आर्मी का फर्जी ID कार्ड बनवा रखा था। रवि गुरुग्राम से अहमदाबाद शराब सप्लाई करने के लिए 01 चक्कर के 05 हजार रुपए लेता है। अब तक यह काफी बार गुजरात सप्लाई करके आ चुका है।

पुलिस टीम द्वारा आरोपी के कब्जा से 224 बोतलें (इम्पोर्टेड शराब) अवैध शराब, 01 कार (मारुति एस-प्रेसो) तथा 02 फर्जी ID कार्ड बरामद किए गए है। आरोपियों को माननीय अदालत के सम्मुख पेश करके न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा। अभियोग अनुसंधानाधीन है।

error: Content is protected !!