·         दक्षिण हरियाणा से गुजरते हुए हर स्टेशन पर हजारों कांग्रेस कार्यकर्ताओं, नेताओं ने फूल-माला, जयकारों से किया भव्य स्वागत

·         कार्यकर्ताओं को जैसे ही सूचना मिली कि राहुल गाँधी के साथ दीपेन्द्र हुड्डा चेतक एक्सप्रेस ट्रेन से जा रहे हैं तो उनकी भीड़ स्टेशन पर उमड़ पड़ी

·         शाम से ही गुड़गांवपटौदीरेवाड़ी नारनौल स्टेशनों पर कार्यकर्ताओं इकट्ठे होने लगे

·         ट्रेन में सवार राहुल गाँधी के साथ दीपेन्द्र हुड्डा को देखते ही नेताओं, कार्यकर्ताओं द्वारा जिंदाबाद के नारों से स्टेशन परिसर गूँज उठा

·         राहुल गांधी, दीपेन्द्र हुड्डा के स्वागत के लिए देर रात तक तमाम कांग्रेस नेता, हज़ारों कार्यकर्ता स्टेशनों पर मौजूद रहे

चंडीगढ़, 13 मई। आज से शुरू हुए कांग्रेस पार्टी के तीन दिवसीय ‘नव-संकल्प चिंतन शिविर’ में शामिल होने के लिए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी के साथ दीपेंद्र हुड्डा ट्रेन से उदयपुर पहुँचे। इस दौरान दक्षिण हरियाणा से गुजरते हुए हर स्टेशन पर हजारों कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं पार्टी नेताओं ने फूल-माला व जयकारों से उनका जोरदार स्वागत और अभिनन्दन किया। जोश से भरे कांग्रेस नेताओं, कार्यकर्ताओं द्वारा कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद, राहुल गांधी जिंदाबाद, दीपेन्द्र हुड्डा जिंदाबाद के नारों से स्टेशन परिसर गूँज उठा। हर स्टेशन पर जबर्दस्त भीड़ देखकर गदगद हुए राहुल गांधी, दीपेन्द्र हुड्डा ने ट्रेन के दरवाजे पर आकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं, नेताओं का अभिवादन स्वीकार किया। उदयभान के हरियाणा प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष बनने के बाद राहुल गांधी पहली बार रेल से हरियाणा होकर गुजर रहे थे। इस बदलाव के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं में नया जोश साफ दिखाई दिया। राहुल गांधी के साथ दीपेन्द्र हुड्डा के स्वागत के लिए देर रात तक हज़ारों कार्यकर्ता स्टेशनों पर मौजूद रहे।

इससे पहले कांग्रेस के ‘नव-संकल्प चिंतन शिविर’ में हिस्सा लेने के लिए देर शाम चेतक एक्सप्रेस से राहुल गाँधी के साथ दीपेन्द्र हुड्डा दिल्ली के सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन से उदयपुर के लिए ट्रेन से रवाना हुए थे। कार्यकर्ताओं को जैसे ही सूचना मिली कि राहुल गाँधी के साथ दीपेन्द्र हुड्डा चेतक एक्सप्रेस ट्रेन से जा रहे हैं तो भारी भीड़ स्टेशन पर उमड़ पड़ी। दोनों नेताओं के स्वागत के लिए शाम से ही गुड़गांव, पटौदी, रेवाड़ी नारनौल स्टेशनों पर हरियाणा कांग्रेस के तमाम नेता, कार्यकर्ताओं इकट्ठे होने लगे। इस दौरान दक्षिण हरियाणा के हर स्टेशन पर देर रात तक बड़ी संख्या में नेताओं, कार्यकर्ताओं द्वारा जबर्दस्त स्वागत किया गया। नेताओं, कार्यकर्ताओं में जबर्दस्त उत्साह और जोश को देखते हुए कई स्टेशनों पर राहुल गांधी और दीपेन्द्र हुड्डा ने ट्रेन के दरवाजे पर आकर और हाथ हिलाकर कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार किया। दीपेन्द्र हुड्डा ने हरियाणा के हर स्टेशन पर देर रात तक बड़ी संख्या मे हरियाणा कांग्रेस के नेताओं, कार्यकर्ताओं द्वारा किये गए स्नेहपूर्ण और ऐतिहासिक स्वागत के लिए उनका दिल से धन्यवाद किया।

error: Content is protected !!