– जारी निर्देशों का उल्लंघन करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर की जाएगी सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई

गुरूग्राम, 12 मई। नगर निगम गुरूग्राम का कोई भी अधिकारी या कर्मचारी अब बिना सक्षम अधिकारी की स्वीकृति के लिए अवकाश नहीं ले सकेगा। इस बारे में नगर निगम गुरूग्राम के आयुक्त मुकेश कुमार आहुजा द्वारा आदेश जारी कर दिए गए हैं।

निगमायुक्त द्वारा जारी आदेशों में कहा गया है कि पूर्व में भी इस बारे में आदेश जारी किए गए थे, लेकिन इसके बावजूद भी यह देखने में आया है कि कुछ अधिकारी एवं कर्मचारी बिना सक्षम अधिकारी की वैध अनुमति के अवकाश पर जा रहे हैं। निगमायुक्त द्वारा स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि सक्षम अधिकारी के पूर्वानुमोदन के बिना अवकाश लेना एवं शहर से बाहर नहीं जाना चाहिए। अगर कोई अधिकारी या कर्मचारी इन आदेशों की अवहेलना करता है, तो उसके खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। इन आदेशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश निगमायुक्त द्वारा दिए गए हैं।

error: Content is protected !!